Aamir Khan की लाडली का जिम ट्रेनर पर आया दिल, बेटी की इंगेजमेंट में आमिर की दोनों पत्नियां हुई शामिल, देखे तस्वीर...

Aamir Khan's darling fell in love with the gym trainer, both Aamir's wives were involved in the daughter's engagement, see the picture... Aamir Khan की लाडली का जिम ट्रेनर पर आया दिल, बेटी की इंगेजमेंट में आमिर की दोनों पत्नियां हुई शामिल, देखे तस्वीर...

Aamir Khan की लाडली का जिम ट्रेनर पर आया दिल, बेटी की इंगेजमेंट में आमिर की दोनों पत्नियां हुई शामिल, देखे तस्वीर...
Aamir Khan की लाडली का जिम ट्रेनर पर आया दिल, बेटी की इंगेजमेंट में आमिर की दोनों पत्नियां हुई शामिल, देखे तस्वीर...

Ira Khan Engagement : 

 

नया भारत डेस्क : आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ की सगाई। सगाई में आमिर खान की दोनों पत्नियों के अलावा फातिमा सना शेख भी आई नजर और उनके साथ उनकी तस्वीर वायरल होती रहती है. खैर अब इस रिश्ते को दोनों ने नाम दे दिया है. आज इरा और नुपुर ने मुंबई में एक होटल में सगाई कर ली. परिवार के मौजूदगी में दोनों ने अंगूठियां बदलीं और फिर सभी के साथ फोटो और वीडियो खिचवाया.

अपनी सगाई में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है. वही नुपुर भी खासे सुन्दर दिखाई दे रहे है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे है. आपको बता दे की नुपुर को शुरुआत में आमिर खान नहीं पसंद करते थे. लेकिन बेटी की जिद के आगे एक्टर ने दोनों के रिश्ते की मुहर लगा दी. आये दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती रहती थी. (Ira Khan Engagement)

इरा खान की सगाई में उनका पूरा परिवार उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचा था. इस दौरान आमिर खान ने भी आयरा और नुपुर को आशीर्वाद देते हुए लम्बी उम्र की कामना की. बता दे की आमिर खान के साथ-साथ मां रीना दत्ता, दादी, भाई और बुआ के अलावा किरण राव और उनके बेटे आजाद भी दिखाई दे रहे है. (Ira Khan Engagement)

बता दे की इरा खान और नुपुर ने एक दूसरे को लॉकडाउन के दौरान डेट करना शुरू किया था. बेटी इरा खान के अलावा आमिर खान के भी नूपुर फिटनेस ट्रेनर रह चुके है.  (Ira Khan Engagement)