Muskaan Narang: बेडरूम में फंदे से लटकी मिली फैशन डिजाइनर की लाश, मौत से एक दिन पहले पोस्ट किया था ये VIDEO, कहा...
Muskaan Narang: The dead body of the fashion designer was found hanging in the bedroom, this VIDEO was posted a day before the death, said... Muskaan Narang: बेडरूम में फंदे से लटकी मिली फैशन डिजाइनर की लाश, मौत से एक दिन पहले पोस्ट किया था ये VIDEO, कहा...




Muskaan Narang :
नया भारत डेस्क : मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में फैशन डिजाइनर का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फैशन डिजाइनर व मॉडल मुस्कान नारंग का शव उसके बेडरूम में फंदे पर लटका मिला है. 25 साल की फैशन डिजाइनर ने मरने से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था. (Muskaan Narang)
फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइंस इलाके के राम गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की मुस्कान नारंग ने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था. इसके बाद वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की जॉब कर रही थी. मुस्कान होली पर अपने घर आई थी, तब से यहीं रह रही थी. (Muskaan Narang)
परिजनों के अनुसार, गुरुवार को मुस्कान ने सबके साथ बैठकर खाना खाया और इसके बाद वह बेडरूम में सोने चली गई. जब शुक्रवार सुबह उसने दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों ने कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए. उस समय मुस्कान फंदे पर लटकी थी. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्कान के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Muskaan Narang)
मौत से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. मुस्कान नारंग ने वीडियो की शुरुआत ऐसे कि जैसे कि यह उसका आखिरी वीडियो हो. वीडियो की शुरुआत में मुस्कान ने कहा- “तो आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद. (Muskaan Narang)