scene in frame: पलक झपकते ही गाड़ी से उतार दिए दर्जनभर के यात्री, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप...
scene in frame: Dozens of passengers were removed from the car in the blink of an eye, you will be stunned to see the video... scene in frame: पलक झपकते ही गाड़ी से उतार दिए दर्जनभर के यात्री, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप...




scene in frame :
आपको बता दें, जुगाड़ का एक और वीडियो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। क्योंकि, इसमें आपको दिखेगा कि वाहन में बैठी सभी सवारियां सेकंडभर में नीचे जा गिरी। मगर इसी बीच फ्रेम में ऐसा कुछ नजर आया देखकर पूरा दिन हंसते रहेंगे।सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमें ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है जिसके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं किया होगा। वहीं आजकल इंटरनेट पर जुगाड़ की कई वीडियोज और तस्वीरें हमें देखने को मिलते हैं जिसे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। (scene in frame)
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक वाहन पूरी रफ्तार में सड़क पर दौड़ रहा है। इसमें दर्जनभर से ज्यादा सवारी भी बैठे हैं। हालांकि तभी रफ्तार में दौड़ रहे वाहन को ड्राइवर एक दम से मोड़ दिया। इससे वाहन के पीछे आराम से बैठी सवारी सेकंड भर में नीचे गिर पड़ीं। फ्रेम में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक है और किसी को भी हिलाकर रख देगा। देख सकते हैं कि नीचे गिरते ही सभी यात्री तुरंत उठ खड़े हुए हैं। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ देखने लायक है। (scene in frame)
इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। बता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज gieddee पर शेयर किया गया है और कैप्शन दिया है कि 'ये क्या मजाक चल रहा है।' वहीं कई यूजर्स ने इसे सवारी उतारने का देसी स्टाइल बताया है। ऐसे ही एक यूजर ने इसे इंडिया का देसी जुगाड़ बताया है। शख्स ने लिखा कि ये जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। (scene in frame)