Shiv Thakre in Salman Khan movie : Bigg Boss 16 के इस कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में काम करने का मिला मौका! जाने कौन है वो कंटेस्टेंट...
Shiv Thakre in Salman Khan movie: The bright luck of this contestant of Bigg Boss 16, got a chance to work in Salman Khan's upcoming film! Don't know who is that contestant... Shiv Thakre in Salman Khan movie : Bigg Boss 16 के इस कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में काम करने का मिला मौका! जाने कौन है वो कंटेस्टेंट...




Shiv Thakre in Salman Khan movie:
नया भारत डेस्क : इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ने कई कंटेस्टेंट की किस्मत को चमकाया है। अब वहीं बिग बॉस 16 के कंटस्टेंट शिव ठाकरे को लेकर भी कुछ अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जिसके मुताबिक शिव ठाकरे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं।(Shiv Thakre in Salman Khan movie)
सलमान खान की फिल्म में आएंगे नजर
दरअसल इन दिनों शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में काफी चर्चा में बने हुए हैं। पिछले एपिसोड में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर पति-पत्नी की तरह एक्ट किया था, इस से जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही अब शिव ठाकरे से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिव ठाकरे के हाथ सलमान खान की एक फिल्म लगी है। इस फिल्म में शिव ठाकरे एक खास रोल में भी नजर आने वाले है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह खबर शिव ठाकरे के फैंस के लिए काफी अच्छा है। (Shiv Thakre in Salman Khan movie)
बता दें कि शिव ठाकरे के अलावा प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chodhary) को लेकर भी अपडेट्स आई थी कि प्रियंका भी किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा होंगी। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Danki Movie) में प्रियंका नजर आएंगी। हालांकि फिलहाल इसको लेकर जानकारी बाहर नहीं आई है। (Shiv Thakre in Salman Khan movie)
किसी का भाई किसी की जान में कई स्टार्स का होगा डेब्यू
आपको बता दें कि भाईजान की मूवी किसी का भाई किसी की जान से कई स्टार्स का बॉलीवुड में डेब्यू भी होगा। इस फिल्म में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल नजर आएंगी और इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा। इसके अलावा सलमान खान की नेक्स्ट फिल्म टाइगर 3 भी इसी साल रिलीज होने वाली है। हाल ही में सलमान खान को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) में देखा गया था। (Shiv Thakre in Salman Khan movie)