Badshah Wedding: ये इंडियन रैपर जल्द रचाने वाले है अपनी ब्याह, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे शादी, खुद बताई...
Badshah Wedding: This Indian rapper is going to get married soon, will marry this actress, himself told... Badshah Wedding: ये इंडियन रैपर जल्द रचाने वाले है अपनी ब्याह, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे शादी, खुद बताई...




Badshah Wedding News :
नया भारत डेस्क : रैपर और सिंगर बादशाह अपने गाने के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले रैपर की पर्सनल जिंदगी से जुड़ी ज्यादा बातें लोगों को पता नहीं है। इन दिनों बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि यह खबरें आ रही है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड इशा रिखी के साथ अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं यानी कि यह शादी करने का प्लान बना रहे हैं। (Badshah Wedding News)
लंबे समय से एक्ट्रेस और रैपर के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आ रही है और अब बताया जा रहा है कि यह भारत में गुरुद्वारे में शादी करने की प्लानिंग बना रहे हैं क्योंकि ईशा को हाल ही में शॉपिंग करते हुए देखा गया था और उनके कुछ करीबी दोस्तों को उनकी शादी की जानकारी होने की बात भी कही जा रही है। इन खबरों पर सिंगर का रिएक्शन भी सामने आ गया है और उन्होंने शादी की सच्चाई पर बात की है। (Badshah Wedding News)
Badshah Wedding की खबरें
बादशाह और ईशा के रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले साल से यह दोनों चर्चा में बने हुए हैं और कहा जा रहा है यह डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में जब भी दोनों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो एक्ट्रेस ने कोई कमेंट नहीं कह कर बात को टाल दिया और रैपर ने कभी भी इस बात का जवाब नहीं दिया। कपल ने ना तो कभी अपने बारे में चल रही खबरों का खंडन किया है और ना ही इन्हें पूरी तरह से एक्सेप्ट किया है। जिसके चलते यही माना जा रहा है कि यह अपना रिश्ता दुनिया से छुपा रहे थे लेकिन अब यह शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। (Badshah Wedding News)
एक बेटी के पिता हैं बादशाह
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बादशाह की दूसरी शादी है और उन्होंने पहली शादी जैस्मीन मसीह के साथ करी थी और दोनों की एक बेटी भी है। उनकी बेटी का नाम जेसेमी ग्रेसी है। साल 2020 में कुछ कारणों के चलते कपल अलग हो गया था और इनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है। (Badshah Wedding News)
छुपकर की थी पहली शादी
बादशाह पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और उनकी पहली पत्नी जैस्मीन ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं, दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है। फैमिली बैकग्राउंड अलग होने के चलते बैंड बाजा बारात ना चुनकर रैपर ने ईसाई पद्धति से शादी की थी और यह सब कुछ बिना मीडिया कवरेज के हो गया था। इसके बाद जब बादशाह और जैस्मीन की एक बच्ची हुई तब मीडिया को इस बारे में जानकारी लगी थी कि उनकी शादी हो चुकी है और ये माता पिता बन चुके हैं। हालांकि, कुछ समय बाद इन दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। (Badshah Wedding News)
सिंगर ने बताया सच
रैपर के बारे में शादी को लेकर सोशल मीडिया और खबरों में जितनी भी बातें की जा रही थी वो जब उन तक पहुंची तो उन्होंने इस बारे में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि डियर मीडिया में आपको बताना चाहूंगा कि मैं शादी करने नहीं जा रहा हूं। जो भी मेरे बारे में इस तरह की बातें कर रहा है उसे किसी बेहतर मसाले वाले कंटेंट की जरूरत है। उन्होंने यह बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहीं है जिससे यह साफ हो गया है कि उनकी शादी के बारे में जो भी खबरें चल रही हैं वह महज एक अफवाह है। (Badshah Wedding News)