OTT Release This Week : इस हफ्ते OTT पर धांसू एंट्री करेंगी ये फिल्में-सीरीज, हॉरर-थ्रिलर से क्राइम तक मजे से होगी भरपूर...
OTT Release This Week: These films-series will make a great entry on OTT this week, from horror-thriller to crime, it will be full of fun... OTT Release This Week : इस हफ्ते OTT पर धांसू एंट्री करेंगी ये फिल्में-सीरीज, हॉरर-थ्रिलर से क्राइम तक मजे से होगी भरपूर...




OTT Release This Week:
नया भारत डेस्क : आज के टाइम ज्यादातर लोग सफर के दौरान ओटीटी पर फिल्में और सीरीज एंजॉय करना पसंद करते हैं। ऐसे में वो हर दिन या हफ्ते किसी न किसी नई फिल्म या सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, जिनकी जानकारी हम आप तक पहुंचाते हैं। आज भी हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर का ये हफ्ता ओटीटी फैंस के लिए धमाकेदार कैसे साबित हो सकता है? इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई हॉरर-थ्रिलर से क्राइम फिल्में और सीरीज धांसू एंट्री मारने जा रही हैं। (OTT Release This Week)
‘दुरंगा 2’ (Duranga 2)
काफी समय से फैंस साइकोलॉजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘दुरंगा’ के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का वेट कर रहे थे, जो जल्द पूरा होने वाला है। हाल में मेकर्स की ओर की जारी की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, रोहित सिप्पी के निर्देशन में तैयार हुई इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट ‘दुरंगा 2’ (Duranga 2) इस हफ्ते 24 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज होने वाली है। इस सीजन में अमित साध, गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। (OTT Release This Week)
‘एस्पिरेंट्स 2’ (Aspirants 2)
TVF की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ को लेकर भी फैंस काफी समय से इंतजार में थे, जिसका अंत होने वाला है। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी पर आधारित इस सीरीज का दूसरा पार्ट Amazon Prime Video पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में भी संदीप भैया भी नजर आने वाले हैं। (OTT Release This Week)
‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2)
पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) भी नजर आने वाले हैं। (OTT Release This Week)
‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8)
इसके अलावा सेलेब्स के सीक्रेट्स का खुलासा करने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) भी 26 अक्टूब से Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाला है, जिसके पहले गेस्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) होने वाले हैं। (OTT Release This Week)