Arun Govil Got Injured : 'रामायण' के 'राम' Arun Govil को जीप ने मारी टक्कर, हुए घायल, अब ऐसी है हालत...
Arun Govil Got Injured: 'Ram' of 'Ramayana' Arun Govil was hit by a jeep, got injured, now his condition is like this... Arun Govil Got Injured : 'रामायण' के 'राम' Arun Govil को जीप ने मारी टक्कर, हुए घायल, अब ऐसी है हालत...




Arun Govil Got Injured:
नया भारत डेस्क : साल 1987 में रामानंद के धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान श्री राम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘नोटिस’ की शूटिंग में थोड़ा बिजी चल रहे हैं। इसी बीच एक्टर के साथ एक हादसा हो गया, जिसके दौरान उनको चोट लग गई। दरअसल, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्टर के साथ घटना घटी और उनको चोट लग गई। हालांकि, उनकी हालात अब ठीक बताई जा रही है। चोट उनकी कोहनी में लगी थी जो अब ठीक है, लेकिन शूटिंग के दौरान एक्टर काफी दर्द में थे। (Arun Govil Got Injured)
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘नोटिस’ के प्रोड्यूसर और एक्टर आदित्य प्रताप रघुवंशी ने इसकी जानकारी दी और बताया कि फिल्म की शूटिंग के एक अहम सीन के दौरान अरुण गोविल को चोट लग गई। हालांकि, अब वो ठीक हैं। ये सीन कुछ ऐसा था कि फिल्म में एक्टर नारायण गुप्ता के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिनको एक अधिकारी हिरासत में लेने आता है, जिसके दौरान एक्टर अचानक घायल हो गए थे। (Arun Govil Got Injured)
Arun Govil को जीप ने मारी थी टक्कर
फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर आदित्य प्रताप रघुवंशी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि ‘इसी सीन के दौरान एक्टर चोटिल हो गए। दरअसल, इस सीन में ड्राइवर को जीप रिवर्स लेनी थी, जहां अरुण गोविल खड़े थे, जिसके बाद जीप उनकी कोहनी से जा टकराई। इस घटना के दौरान सेट पर मौजूद सभी लोग काफी घबरा गए थे। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम उनकी मदद में लग गई, लेकिन उन्होंने चोट लगने के बाद भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी’। (Arun Govil Got Injured)
फिलहाल ठीक हैं Arun Govil
इसके अलावा उनके करीबी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एक्टर अब ठीक हैं। चोट की मरहम पट्टी कर दी गई थी। बता दें कि इस फिल्म में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) एक बार फिर 36 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं। इसस पहले दोनों साल 1986 में रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ में श्री राम और माता सीता के किरदार में नजर आ चुके हैं, जिनको आज भी उन्हीं किरदारों से पहचाना जाता है। (Arun Govil Got Injured)