Dhanashree Verma New Dance Video : धनश्री ने धमाकेदार डांस से हिला दिया इन्टरनेट का पारा, दिखाए गजब के मूव्स- देखें विडियो...
Dhanashree Verma New Dance Video: Dhanashree shook the internet with her explosive dance, showed amazing moves - watch video... Dhanashree Verma New Dance Video : धनश्री ने धमाकेदार डांस से हिला दिया इन्टरनेट का पारा, दिखाए गजब के मूव्स- देखें विडियो...




Dhanashree Verma New Dance Video:
नया भारत डेस्क : युजवेंद्र चहल की पत्नी और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए फेमस हैं। उनका धमाकेदार डांस देखते ही देखते वायरल हो जाता है। धनश्री ने अब एक बार फिर अपने जोरदार डांस से आग लगाई है। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे ब्लैक आउटफिट्स और रेड कलर की कैप लगाए नजर आ रही हैं। (Dhanashree Verma New Dance Video)
हम आए हैं पर जमकर थिरकाए कदम
धनश्री ने गणपथ फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘हम आए हैं…’ पर जमकर कदम थिरकाए। इस दौरान उनके डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते ही धनश्री के इस वीडियो को 6.5 लाख लोग देख चुके हैं। फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। धनश्री के डांस वीडियो ने जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ को भी फैन बना दिया। उन्होंने कमेंट बॉक्स में फायर के इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया। (Dhanashree Verma New Dance Video)
देखें विडियो-