Propose at Disneyland : गर्लफ्रैंड को स्पेशल जगह डिज्नीलैंड में कर रहा था प्रपोज, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सारा खेल बिगड़ गया! यह देखे विडियो...

Propose at Disneyland: The girlfriend was proposing at a special place in Disneyland, then something happened that spoiled the whole game! Watch this video... Propose at Disneyland : गर्लफ्रैंड को स्पेशल जगह डिज्नीलैंड में कर रहा था प्रपोज, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सारा खेल बिगड़ गया! यह देखे विडियो...

Propose at Disneyland : गर्लफ्रैंड को स्पेशल जगह डिज्नीलैंड में कर रहा था प्रपोज, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सारा खेल बिगड़ गया! यह देखे विडियो...
Propose at Disneyland : गर्लफ्रैंड को स्पेशल जगह डिज्नीलैंड में कर रहा था प्रपोज, तभी हुआ कुछ ऐसा कि सारा खेल बिगड़ गया! यह देखे विडियो...

Propose at Disneyland :

 

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है। यहां कभी ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो खूब हंसाते हैं तो कभी आंखों नम हो जाती हैं। वीडियो में एक कपल का बेहद ही यादगार पल तब बर्बाद हो गया, जब डिज्नीलैंड के एक कर्मचारी ने मनोरंजन पार्क के अंदर मैरिज प्रपोजल के बीच आकर सब खराब कर डाला। (Propose at Disneyland)

प्यार का इज़हार करते हुए सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं, लेकिन आज हम आपको प्रपोजल (Proposal) का ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी. प्यार (Love) एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है. जिसमें दो लोग मिलकर एक हो जाते हैं. आमतौर पर लोग जब भी किसी से प्यार करते हैं, तो उसे कहने में काफी समय लगा देते हैं. वहीं कई लोग इस काम में बेहद तेज और समझदार होते हैं. (Propose at Disneyland)

प्रपोजल के पल को यादगार बनाने के लिए लोग एक से एक तरकीब भिड़ाते हैं, ताकि उनका यह खास लम्हा जिंदगी भर के लिए यादगार हो जाए. इसके लिए लोग खास प्लेस के साथ-साथ फुल प्लानिंग करते हैं, ताकि पार्टनर को प्रपोज करते समय सरप्राइज किया जा सके. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में वायरल एक वीडियो में देखने को मिल रहा है. (Propose at Disneyland)

कर्मचारी ने बिगाड़ दिया सारा खेल

दरअसल,  वीडियो में एक कपल का बेहद यादगार पल तब बर्बाद हो जाता है, जब डिज्नीलैंड (Disneyland) के एक कर्मचारी ने मनोरंजन पार्क के अंदर मैरिज प्रपोजल के बीच आकर उनके 'रंग में भंग' डाल दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स डिज्नीलैंड के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने वाला था. शख्स घुटने के बल नीचे बैठकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते हुए रिंग पहनाने ही वाला था कि अचानक डिज्नीलैंड का एक कर्मचारी आ  जाता है और सारा खेल बिगाड़ देता है. (Propose at Disneyland)

वीडियो में आगे डिज्नीलैंड का कर्मचारी हाथ से अंगूठी छीनकर कपल को नीचे आने का आग्रह करता है. नीचे आने के बाद शख्स ने एक बार उनके इस पल को यादगार बनाने के लिए कर्मचारी से अनुरोध किया, लेकिन कर्मचारी ने एक न सुनी और उनके बने बनाए प्लान पर पानी फेर दिया.

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @BrotherHQ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. (Propose at Disneyland)