Nirahua with Monalisa : 'Kangna Khan Khan Khanke' गाने पर मोनालिसा के साथ Nirahua ने किया गजब का रोमांटिक डांस, अदाएं देख दीवाने हुए लोग...
Nirahua with Monalisa: Nirahua did a wonderful romantic dance with Monalisa on the song 'Kangna Khan Khan Khanke', people were crazy about her performance... Nirahua with Monalisa : 'Kangna Khan Khan Khanke' गाने पर मोनालिसा के साथ Nirahua ने किया गजब का रोमांटिक डांस, अदाएं देख दीवाने हुए लोग...




Nirahua with Monalisa :
नया भारत डेस्क : निरहुआ का हर गाना सुपरहिट होता है और लोग उनका हर गाना बड़े मजे से देखते हैं. वहीं हाल ही में मोनालिसा और निरहुआ का एक गाना ‘Kangna Khan Khan Khanke’ यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा अपनी अदाओं से निरहुआ को रिझा रही हैं और निरहुआ भी उनकी अदाओं पर लट्टू हो रहे हैं. (Nirahua with Monalisa)
Nirahua और Monalisa का लाजवाब वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से निरहुआ को दीवाना बना रही हैं. वहीं निरहुआ, मोनालिसा के साथ जमकर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस वीडियो में तहलका मचा रही है. यह जोड़ी यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो रही है. कभी मोनालिसा, निरहुआ से चिपकती नजर आ रही हैं तो कभी निरहुआ मोनालिसा की कमर पकड़ कर डांस कर रहे हैं. (Nirahua with Monalisa)