Rekha - Amitabh Love story: ऐसी थी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी,एक खूबी के चलते अमिताभ पर फिदा हो गई थीं रेखा,शादीशुदा होने पर भी....

Rekha - Amitabh Love story: Such was the love story of Amitabh-Rekha, due to one quality, Rekha was enamored of Amitabh, even after getting married.... Rekha - Amitabh Love story: ऐसी थी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी,एक खूबी के चलते अमिताभ पर फिदा हो गई थीं रेखा,शादीशुदा होने पर भी....

Rekha - Amitabh Love story: ऐसी थी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी,एक खूबी के चलते अमिताभ पर फिदा हो गई थीं रेखा,शादीशुदा होने पर भी....
Rekha - Amitabh Love story: ऐसी थी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी,एक खूबी के चलते अमिताभ पर फिदा हो गई थीं रेखा,शादीशुदा होने पर भी....

Rekha – Amitabh Bachchan Love Story:

 

नया भारत डेस्क : जब अमिताभ बच्चन और रेखा ने पहली बार साथ काम किया था, तो शायद ही किसी को पता होगा कि इन दोनों नामों के बारे में कितनी कहानियां लिखी गई होंगी। रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी कब शुरू हुई ये बड़ी बात नहीं लेकिन कैसे शुरू हुई ये खास जरूर है. कब हुआ इस सिलसिले का आगाज कि अफसाने बनते ही चलते ही चले गए. (Rekha - Amitabh Love story)

अमिताभ बच्चन और रेखा ( Rekha – Amitabh ) ने जब पहले पहले साथ काम किया तब शायद ही कोई जानता होगा कि इन दो नामों पर ना जाने कितने ही अफसाने लिखे जाएंगे. तब तो ये दोनों भी नहीं जानते थे कि इनके हाथों की लकीरों में कुछ ऐसा है जो इनका नाम साथ जोड़कर भी साथ नहीं होने देगा और ये चाहकर भी जुदा नहीं हो पाएंगे. अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) की मुलाकातों का सिसलिसा शुरू हुआ था उनकी पहली फिल्म से. इत्तेफाक देखिए जिस तरह दोनों एक दूसरे से अनजान थे फिल्म का नाम भी वही था- ‘दो अनजाने’.  (Rekha - Amitabh Love story)

रेखा की आदतें अमिताभ को नहीं आती थीं रास :

पहली फिल्म के समय अमिताभ काफी पॉपुलर हो चुके थे तो वही रेखा भी बॉलीवुड में जगह बनाती जा रही थीं. लेकिन उस वक्त दोनों के मन में एक दूसरे के लिए कुछ नहीं था. बल्कि अमिताभ को तो रेखा की कुछ आदतें बिल्कुल भी भाती नहीं थीं उनमें से एक था सेट पर देरी से पहुंचना और दूसरा डायलॉग याद ना करना. तब अमिताभ रेखा की आदतों से चिड़ जाते थे. कहा तो ये भी जाता है कि एक बार परेशान होकर अमिताभ ने इन दोनों कारणों के चलते रेखा को टोका था जिसे एक्ट्रेस काफी सीरियस लिया और उनमें काफी बदलाव भी आ गया था. (Rekha - Amitabh Love story)

अमिताभ पर फिदा हो गई थीं रेखा :

जहां अमिताभ अपने काम से काम रखते थे तो वहीं रेखा के दिल में धीरे-धीरे उनके लिए खास जगह बनती जा रही थी. अमिताभ की खूबियों से रेखा इम्प्रेस हो रही थीं और जो उन्हें बिग बी की सबसे खास बात लगी वो था उनका अंदाज और उनकी साफगोई. अमिताभ हर बात को सहजता से कह जाते थे और अपने काम पर पूरा फोकस रखते. ये देख रेखा भी बदलने लगीं और देखते ही देखते अमिताभ की खूबियां आने लगी थीं. (Rekha - Amitabh Love story)

शादीशुदा होने का भी नहीं पड़ा था फर्क :

अभिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) के बीच सीक्रेट लव था. अमिताभ ने जब रेखा संग काम करना शुरू किया तो वो शादीशुदा थे और उनकी पत्नी थीं सुपरस्टार जया भादुड़ी जो शादी के बाद जया बच्चन (Jaya Bachchan) हो गईं. फिल्मों के दौरान अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) की नजदीकियां बढ़ीं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों ने हमेशा ही अपने प्यार को दूसरों की नजरों में आने से बचाने की कोशिश की. लेकिन वो कहते हैं ना इश्क मुश्क छिपाए नहीं छिपता और यही इन दोनों के साथ भी हुआ. एक बार जो इनके बीच का रिश्ता निगाहों की पकड़ में आया तो फिर ये प्यार छिप ना सका.

लेकिन जिस तरह इनके चोरी छिपे प्यार के चर्चे खूब होते हैं वैसे ही इनके सीक्रेट ब्रेकअप के भी कई किस्से हैं. दोनों की प्रेम कहानी का अंत जिस तरह हुआ वो भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. और इसका ताना बाना बुना गया था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर ही. (Rekha - Amitabh Love story)

घर पर इन दो लोगों की मीटिंग से दूर हुए थे अमिताभ और रेखा :

अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) के प्यार के किस्से उस वक्त हर किसी की जुबां पर थे. यूं तो हर कोई दबी जुबां में ही बात कर रहा था लेकिन ये किस्से जया बच्चन के कानों तक भी जा पहुंचे. शुरूआत में जया बच्चन ने इन खबरों को नजरअंदाज करने की कोशिश की थी. लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो फिर उन्होंने शांत रहकर वो कर दिखाया जो शायद वो ऐतराज़ जताकर भी ना कर पातीं. उस वक्त जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था. खास बात ये थी कि उस वक्त अमिताभ मुंबई में नहीं थे बल्कि शूटिंग के सिलसिले में बाहर थे. रेखा (Rekha) ने भी उस वक्त हिम्मत दिखाते हुए जया के आमंत्रण को स्वीकार किया और वो डिनर के लिए बच्चन हाउस पहुंच गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डिनर के वक्त दोनों में ढेर सारी बातें हुईं और इस दौरान अमिताभ के बारे में जिक्र तक नहीं हुआ. लेकिन जब डिनर के बाद जया रेखा को बाहर तक छोड़ने आईं तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि ये अमिताभ और रेखा हमेशा के लिए अलग हो गए. (Rekha - Amitabh Love story)

ऐसा क्या कहा था जया बच्चन ने रेखा से :

जब जया और रेखा ने साथ डिनर किया तो अगले दिन अखबारों की सुर्खियों में इनकी मीटिंग के खूब किस्से छपे थे. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इस शाम जया बच्चन ने रेखा से कहा था कि वो अमित को कभी नहीं छोड़ेंगीं. और ये बात सुनकर रेखा दंग रह गई थीं. और उन्हें शायद समझ भी आ गया था कि उनका अमिताभ संग रिश्ता कभी मुकम्मत नहीं होगा. (Rekha - Amitabh Love story)