JioFiber Festival Bonanza Offer: JioFiber के नए कनेक्शन पर 6,500 रुपये के बेनिफिट्स के साथ 15 दिनों तक पाएं फ्री इंटरनेट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल....
JioFiber Festival Bonanza Offer: Get free internet for 15 days with benefits of Rs 6,500 on new connection of JioFiber, know full details of offer .... JioFiber Festival Bonanza Offer: JioFiber के नए कनेक्शन पर 6,500 रुपये के बेनिफिट्स के साथ 15 दिनों तक पाएं फ्री इंटरनेट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल....




JioFiber Festival Bonanza Offer :
नया भारत डेस्क : Reliance Jio ने एक नए JioFiber डबल फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत यूजर्स को 6,500 रुपये का लाभ दिया जा रहा है और 15 दिनों तक फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है.
Jio Fiber ने नया फेस्टिव ऑफर Double Festival Bonanza Offer 2022 पेश किया है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप सस्ते में इंटरनेट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने एक लिमिटेड पीरियड ऑफर लॉन्च किया है, जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 के बीच मिलेगी. इस ऑफर के तहत यूजर्स 6500 रुपये तक के बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं, जो नए Jio Fiber कनेक्शन पर मिलेंगे. कंपनी ने सिर्फ दो प्लान्स के लिए ही ऑफर का ऐलान किया है. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
इसके तहत यूजर्स को 599 रुपये और 899 रुपये का रिचार्ज प्लान हासिल करना होगा. ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा केवल उन यूजर्स को ही मिलेगा, जो कम से कम 6 महीने के लिए सर्विस खरीदेंगे. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
Double Festival Bonanza Offer 2022 क्या है?
जियो फाइबर के इस ऑफर में यूजर्स को 100 परसेंट वैल्यू बैक मिलेगी. इसके साथ ही कंज्यूमर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी. ये ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान्स के साथ मिल रहा है. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
599 रुपये में यूजर्स को क्या क्या मिलेगा?
कंज्यूमर्स को ये प्लान कम से कम 6 महीने के लिए खरीदना होगा. इसके लिए यूजर्स को 4241 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें 3594 रुपये प्लान के, जबकि 647 रुपये GST देना होगा. नए कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ 4500 रुपये के वाउचर मिलेंगे. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
इसमें AJio, रिलायंस डिजिटल और NetMeds के 1000 रुपये के वाउचर मिलेंगे. वहीं 1500 रुपये का वाउचर Ixigo का मिलेगा. इसके अलावा इन सभी कंज्यूमर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. यानी यूजर्स को 6 महीने के लिए ये रिचार्ज प्लान लेना होगा. इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके अलावा 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल्स का बेनिफिट मिलेगा. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
899 रुपये के प्लान में क्या क्या मिलेगा.
इस प्लान को आप 6 महीने या 3 महीने के लिए खरीद सकते हैं. 6 महीने की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 रुपये GST) खर्च करने होंगे. इस प्लान में यूजर्स को 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा. वाउचर के साथ यूजर्स को 2000 रुपये का AJio कूपन, 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन और 500 रुपये का NetMeds कूपन मिलेगा. वहीं 3000 रुपये का Ixigo का कूपन मिल रहा है. सभी कंज्यूमर्स को इस प्लान के साथ भी 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से डेटा, 14 OTT का सब्सक्रिप्शन और 550 ऑन डिमांड चैनल्स मिलेंगे. (JioFiber Festival Bonanza Offer)
वहीं 3 महीने के लिए प्लान लेने पर यूजर्स को 3,182 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 2,697 रुपये प्लान के और 485 रुपये GST देना होगा. इसमें यूजर्स को 3500 रुपये का कूपन बेनिफिट मिलेगा. हालांकि, इसमें कोई एडिशनल वैलिडिटी नहीं मिलेगी. (JioFiber Festival Bonanza Offer)