The Family Man 3 Update : इंतजार ख़त्म! The Family Man 3 को लेकर मनोज बाजपेयी ने दी बड़ी जानकारी...

The Family Man 3 Update: The wait is over! Manoj Bajpayee gave big information about The Family Man 3... The Family Man 3 Update : इंतजार ख़त्म! The Family Man 3 को लेकर मनोज बाजपेयी ने दी बड़ी जानकारी...

The Family Man 3 Update : इंतजार ख़त्म! The Family Man 3 को  लेकर मनोज बाजपेयी ने दी बड़ी जानकारी...
The Family Man 3 Update : इंतजार ख़त्म! The Family Man 3 को लेकर मनोज बाजपेयी ने दी बड़ी जानकारी...

The Family Man 3 Update:

 

नया भारत डेस्क : मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है, इसी साल रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अभिनेता की वेब सीरीज द फैमिली मैन भी खूब पसंद की गई है। इस सीरीज को दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिसमें मनोज बाजपेयी का एक्शन अवतार देखने को मिला है। लेकिन फैंस को अब इस सीरीज के तीसरे सीजन (The Family Man 3 Update) का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में अभिनेता ने एक मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में तीसरे सीजन से जुड़ा अपडेट शेयर किया जो फैन्स को खुश कर देगा। (The Family Man 3 Update)

‘मैं भी इसका उत्तर चाहता हूं’

हाल ही में कोई मोई के साथ स्पेशल इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने जासूसी थ्रिलर सीरीज के तीसरे सीजन के बारे में खुलकर बात की। इस शो को दोनों सीजन में प्रियामणि, शरद केलकर, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी और अन्य कलाकार भी शामिल हैं। इस दौरान अभिनेता से पूछा गया कि, एक बड़े सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। इसपर मनोज बाजपेयी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि वह सवाल क्या है, द फैमिली मैन का तीसरा सीजन कब आ रहा है? मैं भी इसका उत्तर चाहता हूं।’ (The Family Man 3 Update)

 

 

 
 

कब तक आएगा सीजन 3

बता दें कि सीजन 2 को स्ट्रीम हुए लगभग दो साल हो गए हैं। फ्रैंचाइजी के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने बताया, ‘यह निश्चित रूप से आ रही है। इस पर लगातार काम चल रहा है। राज और डीके (सीरीज के निर्माता) सीजन 3 में जल्दबाजी करने के पक्ष में नहीं हैं। सीजन 1 से सीजन 2 तक जाने में हमें तीन साल लग गए। इसलिए कृपया हमें सीजन 3 के लिए उतना समय दें। जब हम सीजन 3 के साथ आएंगे, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि सरप्राइज सीजन 2 जैसा ही होगा।’ (The Family Man 3 Update)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की कहानी को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। दूसरे सीजन के अंत में इतना दिखाया गया कि कहानी का कनेक्शन नॉर्थ ईस्ट से होगा। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोराम’ इस साल के अंत में रिलीज होगी। उनके लुक को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म में मनोज की एक्टिंग देखने लायक होगी। (The Family Man 3 Update)