Nora Fatehi Dance Video: Nora Fatehi: नोरा फतेही ने पहना था रिवीलिंग ब्लाउज, टेरेंस लुईस ने की ऐसी हरकत कि हिल गया पूरा पब्लिक...
Nora Fatehi Dance Video: Nora Fatehi: Nora Fatehi wore a revealing blouse, Terence Lewis did such an action that the whole public was shaken... Nora Fatehi Dance Video: Nora Fatehi: नोरा फतेही ने पहना था रिवीलिंग ब्लाउज, टेरेंस लुईस ने की ऐसी हरकत कि हिल गया पूरा पब्लिक...




Nora Fatehi Dance Video:
नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भी डांस फ्लोर पर आती हैं तो आग लगा देती हैं. नोरा रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट पर डांस का तड़का लगाने स्टेज पर जैसे ही आई तो चारों ओर मस्ती का माहौल बन गया. नोरा को स्टेज पर जबरदस्त डांस करता देख कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी खुद को रोक नहीं पाए. इसके बाद वो स्टेज पर आए और नोरा के बेहद करीब आकर डांस करने लगे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि टेरेंस ने नोरा फतेही को अचानक गोद में उठा लिया. नोरा और टेरेंस के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पिंक साड़ी संग पहना रिवीलिंग ब्लाउज
'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) के इस वीडियो में नोरा फतेही फर वाले डीपनेक ब्लाउज के ऊपर साड़ी लपेटकर पहुंचीं. इस साड़ी में नोरा इतनी ज्यादा सुंदर लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.
देखे विडियो :