Fact Check: तारक मेहता की 'दयाबेन' गोद में बच्चा, रोती-बिखलती दिखीं दिशा वकानी, दयाबेन का ये हाल कैसे हुआ?
Fact Check: Child in Tarak Mehta's 'Dayaben' lap, Disha Wakani was seen crying, how did Dayaben's condition happen? Fact Check: तारक मेहता की 'दयाबेन' गोद में बच्चा, रोती-बिखलती दिखीं दिशा वकानी, दयाबेन का ये हाल कैसे हुआ?




Disha Vakani Video :
नया भारत डेस्क : पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो टीवी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो का हर किरदार लोगों के जहन में रहता है. दयाबेन यानी दिशा वकानी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा अपने गोद में एक बच्चे को लेकर रोती बिलखती नजर आ रही हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं। लेकिन उनका इस दौरान एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रो रही हैं। बिलख रही हैं। साथ ही गोद में बच्चे को लिए हुए हैं और सरकार से मुआवजा मांग रही हैं। जानिए सच क्या है-
क्यों परेशान हैं दिशा वकानी देखे वीडियो :