Sapna Choudhary Viral News : सपना चौधरी को परफॉर्मेंस के दौरान आया गुस्सा, कहा- दिल टूट गया आगे कभी कोई प्रोग्राम नहीं करूंगी- देखें वीडियो...
Sapna Choudhary Viral News: Sapna Choudhary got angry during the performance, said- Heartbroken, I will never do any program again- watch video... Sapna Choudhary Viral News : सपना चौधरी को परफॉर्मेंस के दौरान आया गुस्सा, कहा- दिल टूट गया आगे कभी कोई प्रोग्राम नहीं करूंगी- देखें वीडियो...




Sapna Choudhary Viral News :
नया भारत डेस्क : सपना चौधरी गांव, कस्बों, शहरों और पूरी उत्तर भारत में उनका डांस इतना मशहूर हुआ और वहीं से सपना के मशहूर होने की दास्तां भी शुरु हो गई। वहीं, आज सपना के पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है. दौलत से लेकर शोहरत तक सब कुछ हैं उनके पास लेकिन फिर भी फैंस के प्यार के लिए सपना स्टेज परफॉर्मेंस करती हैं. वहीं एक बार परफॉर्मेंस के दौरान सपना को इतना गुस्सा आया वो इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने स्टेज पर माइक में सबकी खूब क्लास लगाई थी। (Sapna Choudhary Viral News)
सपना ने कहा था मत बजाओ तालियां
इस प्रोग्राम में कुछ ऐसा हुआ था कि सपना को गुस्सा आ गया था हालांकि इस वीडियो में ये तो नहीं पता चलता कि किसने और क्या सपना को कहा लेकिन सपना का गुस्सा इस वीडियो में सांतवे आसमान पर नज़र आ रहा है. उन्होंने गुस्से में ऑडियंस से ये तक कह डाला कि मत बजाओ तालियां, नहीं चाहिए आपकी तालियां। (Sapna Choudhary Viral News)