Haryanvi Dance Video: मिल गई छोटी सपना! इस डांसर ने पतली कमर हिलाकर लगाए छप्परफाड़ ठुमके, देखिए वीडियो...
Haryanvi Dance Video: Found Chhoti Sapna! This dancer rocked her thin waist and danced, watch the video ... Haryanvi Dance Video: मिल गई छोटी सपना! इस डांसर ने पतली कमर हिलाकर लगाए छप्परफाड़ ठुमके, देखिए वीडियो...




Haryanvi Dance Video:
सपना चौधरी का हर कोई फैन है लेकिन इस बार सपना की तरह ही दिखने वाली ऊषा जंगरा (Usha Jangra) की भी पब्लिक काफी फैन होती जा रही है. क्योंकि इस गाने में वह आसमानी सूट में ऐसी गजब के ठुमके लगाकर भूसा भर दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊषा आसमानी कलर के सूट में ठुमके लगाकर कहर ढाह रही हैं. इस दौरान वह स्टेज पर ऐसा डांस कर रही हैं, जिससे देखकर नई उम्र के लड़कों की आंखें चौंधियां जा रही हैं. साथ ही सपना की तरह ही कमाल के एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं. (Haryanvi Dance)
देखिए ऊषा का मजेदार डांस
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को Ms Music Blaycha ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1,500 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘दिल खुश हो गया’. (Haryanvi Dance)