Vicky Kaushal : 'छत्रपति संभाजी महाराज' की भूमिका में नजर आएंगे विक्की, नई Film की हुई घोषणा...
Vicky Kaushal: Vicky will be seen in the role of 'Chhatrapati Sambhaji Maharaj', new film announced... Vicky Kaushal : 'छत्रपति संभाजी महाराज' की भूमिका में नजर आएंगे विक्की, नई Film की हुई घोषणा...




Vicky Kaushal :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में हैं। जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन के बीच Film के निर्देशन लक्ष्मण उतेकर बाद खुलासा किया है. यह खुलासा उनकी आने वाली Film को लेकर है जिसमें एक बार फिर से Vicky Kaushal नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि इस Film में बेहद अलग भूमिका में नजर आएंगे. इस Film में Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जो लोगों को बेहद खास होगी. (Vicky Kaushal)
इस Film की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू होगी. इन दिनों Film जरा हटके जरा बचके का लोगों में काफी बज है. इन सबके बीच निर्माता ने अपने दर्शकों को आने वाली Film छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर खुशखबरी दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन से फ्री होते ही लक्ष्मण उतेकर छत्रपति संभाजी महाराज के प्री-प्रोडक्शन पर काम करेंगे. उन्होंने इस पर बहुत काम किया है और अब स्क्रिप्ट को और धार दे रहे हैं. (Vicky Kaushal)
विक्की है बेहद उत्सुक
Film में अपने किरदार को लेकर विकी कौशल बेहद उत्सुक हैं. वह सारी चीजें करना चाहते हैं जो एक महाराज ने होनी चाहिए. कुल मिलाकर वह अब और हॉर्स राइडिंग, तलवारबाजी पर फोकस करने वाले हैं. Vicky Kaushal छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित है. (Vicky Kaushal)