Bastar- The Naxal Story Teaser Out : Bastar-The Naxal Story का टीजर हुआ आउट, देश के जवानों की मौत पर... जश्न? रोंगटे खड़े कर देगा नज़ारा- देखें विडियो...
Bastar- The Naxal Story Teaser Out: Bastar-The Naxal Story teaser is out, celebration on the death of the country's soldiers? The view will give you goosebumps - watch the video... Bastar- The Naxal Story Teaser Out : Bastar-The Naxal Story का टीजर हुआ आउट, देश के जवानों की मौत पर... जश्न? रोंगटे खड़े कर देगा नज़ारा- देखें विडियो...
Bastar- The Naxal Story Teaser Out:
नया भारत डेस्क : इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ (Bastar The Naxal Story) को लेकर चर्चा में है। लोगों को बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है और अब इसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 15 सेकेंड के टीजर में अदा का वो रूप देखने को मिल रहा है, जो शायद ‘द केरला स्टोरी’ में देखने को नहीं मिला। जी हां, अदा ने एक बार फिर से अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। (Bastar- The Naxal Story Teaser Out)
अदा का दमदार अवतार
सनसाइन पिक्चर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ का टीजर जारी किया गया है, जो एक मिनट 15 सेकेंड का है। इस छोटी-सी टीजर वीडियो क्लिप को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि इसमें अदा की दमदार आवाज उनको उनके किरदार में फिट होने के लिए बहुत मदद कर रही है। अदा का हौंसला और देश के लिए उनका प्यार इस टीजर वीडियो में साफ झलक रहा है। (Bastar- The Naxal Story Teaser Out)
सोशल मीडिया पर छाया टीजर
‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी से अदा एक बार फिर से पर्दे पर एंट्री के लिए तैयार है। टीजर वीडियो में अदा नक्सलियों के असली चेहरे से पर्दा हटाती नजर आ रही है, जैसे ही इस फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया, तो ये सोशल मीडिया पर छा गया। (Bastar- The Naxal Story Teaser Out)
अदा ने भी शेयर किया टीजर वीडियो
इस टीजर वीडियो को खुद अदा शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बेगुनाह लोगों के खून से लाल रंग की कहानी, कैप्चर द अनटोल्ड स्टोरी- बस्तर- नक्सली कहानी, टीजर आउट। वहीं, अगर टीजर की बात करें तो इसकी शुरूआत अदा से होती है और वो अपनी दमदार आवाज में डायलॉग्स को पूरा करती है। अदा अपनी दमदार आवाज में अपनी बात कहती है। (Bastar- The Naxal Story Teaser Out)
Sandeep Kumar
