Bhojpuri News : भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस ने लुंगी डांस कर लूटी महफिल, एक्ट्रेस की हसीन अदाओं को फैंस ने बताया कातिल...
Bhojpuri world's highest pad actress robbed the gathering by doing lungi dance, the fans told the actress's beautiful acts as a murderer... भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस ने लुंगी डांस कर लूटी महफिल, एक्ट्रेस की हसीन अदाओं को फैंस ने बताया कातिल...




Kajal Raghwani Lungi dance with Khesari Lal Yadav:
भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. काजल राघवानी की कातिल अदाएं देख फैंस अक्सर मदहोश हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर काजल रघवानी का 4 साल पुराना गाना (Bhojpuri Song) धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लुंगी पहन कर डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का मदमस्त अंदाज़ फैंस को घायल कर रहा है. ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ काजल राघवानी ने खूब कमर लचकाई है. इस गाने में काजल राघवानी की जोड़ी मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ जमी है.
यह दोनों अपना नया गाना लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो जाते हैं. एक ऐसा ही गाना है, जिसका टाइटल लचके कमरिया तोहार लाहे लाहे रखा गया है.