Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer : आ गया ट्रेलर! 'राॅकी और रानी की प्रेम कहानी', आलिया संग रोमांस करते नज़र आये रणवीर, यहाँ देखें ट्रेलर...
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer: The trailer has arrived! 'Rocky and Rani's love story', Ranveer was seen romancing with Alia, watch the trailer here... Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer : आ गया ट्रेलर! 'राॅकी और रानी की प्रेम कहानी', आलिया संग रोमांस करते नज़र आये रणवीर, यहाँ देखें ट्रेलर...




Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer :
नया भारत डेस्क : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के रोमांस, इमोशंस और एंटरटेनमेंट के सभी मसालों से भरपूर ये ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इसमें आपको रणवीर-आलिया के बीच कोई खास केमिस्ट्री नहीं दिखेगी. जैसा कि आपने पोस्टर्स और गानों में देखा होगा. (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer)
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस गाने ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। इस बीच अब मेकर्स ने 4 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी लाइन भी सामने आ गई है। ट्रेलर में ड्रामा और रोमांस दोनों देखने को मिल रहा है। (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer)
बंगाली लड़की और पंजाबी लड़के की है लव स्टोरी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी (आलिया भट्ट) की कहानी है। दोनों दो बेहद अलग बैक ग्राउंड से आते हैं, लेकिन प्यार इन्हें करीब लाता है। रानी दीमाग से तेज और पढ़ी-लिखी लड़की है। वहीं, रॉकी मस्ती में रहना वाला पंजाबी मुंडा है। पहली मुलाकात में शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी शादी तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि इनके परिवार वाले राजी नहीं हैं। (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer)
परिवार बना प्यार का दुश्मन
दुविधा में पड़े रॉकी और रानी एक फैसला लेते हैं कि दोनों अपना परिवार छोड़कर एक- दूसरे की फैमिली के साथ रहेंगे। अगर ये एक-दूसरे की फैमिली के साथ एडजस्ट कर पाए तो शादी कर लेंगे, नहीं तो अलग हो जाएंगे। जब रॉकी और रानी एक- दूसरे के परिवार के साथ रहने जाते हैं तो इन्हें समझ आता है कि दोनों के परिवारों में काफी ड्रामा है। (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer)
यहां देखें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर…