Anicka Vikramman Sizzling Pose : इस साउथ एक्ट्रेस ने भीगे बदने में दिया ऐसा पोज, फोटो देख लोगों ने भारी आंहे- देखें वीडियो...
Anicka Vikramman Sizzling Pose: This South actress gave such a pose while getting wet, people wept heavily after seeing the photo- watch video... Anicka Vikramman Sizzling Pose : इस साउथ एक्ट्रेस ने भीगे बदने में दिया ऐसा पोज, फोटो देख लोगों ने भारी आंहे- देखें वीडियो...




Anicka Vikramman Sizzling Pose :
नया भारत डेस्क : साउथ की फेमस एक्ट्रेस अनिका विक्रमण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ सिजलिंग अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी कातिल अदाओं के लोग फैन हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बारिश में बोल्ड लुक शेयर कर लाइमलाइट ही चुरा ली है। अनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो साड़ी में बारिश में पोज दे रही हैं। वो बारिश के मौसम को इन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। उनके सिजलिंग अवतार ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। (Anicka Vikramman Sizzling Pose)
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अगर साउथ एक्ट्रेस के लुक की बात की जाए तो वो येलो कलर की साड़ी में वादियों के बीच पोज दे रही हैं और अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में उन्होंने कमाल की अदाएं दिखाई है। अनिका की फोटोज पर लोगों ने खूब लाइक्स और कमेट्स किए हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने तस्वीरों पर किए गए सभी कमेंट्स को हाइड कर दिया है। इसकी वजह से लोगों के रिएक्शन्स देख नहीं सकते हैं। (Anicka Vikramman Sizzling Pose)
आपको बता दें कि अनिका साउथ का जाना-माना नाम हैं। वो ‘विशमकरन’, ‘इक्क’ और ‘एंगा पट्टन सोथु’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को मुख्यतः मलयालम फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन वो तमिल फिल्मों में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। गौरतलब है कि अनिका ने उस समय खूब लाइमलाइट तब बटोरी जब उन्होंने बॉयफ्रेंड को लेकर कई खुलासे किए थे। (Anicka Vikramman Sizzling Pose)
उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर मार-पिटाई का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने भयंकर चोटों के निशान वाली तस्वीरें भी शेयर की थी। अपनी तस्वीरों को शेयर कर अनिका ने अतीत को याद करते हुए दर्द बयां किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो उन्हें धमकी तक देता था। वो अनूप पिल्लई नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। साउथ एक्ट्रेस का आरोप था कि शख्स ने उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया था। (Anicka Vikramman Sizzling Pose)