Sam Bahadur Teaser Out: 'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा...', विक्की के अभिनय कौशल ने दर्शकों के किए रोंगटे खड़े, सैम बहादुर का टीजर जारी- देखें वीडियो...
Sam Bahadur Teaser Out: 'His life, our history...', Vicky's acting skills gave goosebumps to the audience, Sam Bahadur teaser released - watch video... Sam Bahadur Teaser Out: 'जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा...', विक्की के अभिनय कौशल ने दर्शकों के किए रोंगटे खड़े, सैम बहादुर का टीजर जारी- देखें वीडियो...




Sam Bahadur Teaser Out:
नया भारत डेस्क : एक्टर विक्की कौशल ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है. इस साल उनकी धमाल मचाने के लिए एक फिल्म और आ रही है. जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभर सकती है. दिसंबर के पहले सप्ताह में फिल्म सैम बहादुर रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का टीजर लांच हो गया है. विक्की कौशल ने एक बार फिर अपने अंदाज़ से कहर मचा दिया है. उनकी फिल्म का ट्रेलर नवरात्रि के दिनों में लाया जाएगा। फिलहाल फिल्म एडिट हो रही है। (Sam Bahadur Teaser Out)
2018 की राज़ी के बाद, विक्की कौशल और मेघना गुलज़ार फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर के लिए एक साथ वापस आ गए हैं। फिल्म का टीज़र शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और यह विक्की कौशल के लिए एक और सराहनीय क्षण जैसा लग रहा है। (Sam Bahadur Teaser Out)