Priyanka Chahar Choudhary Controversy: विवादों में फंसी बिग बॉस 16 की हसीना, लगा लाखों की चोरी का आरोप, दर्ज कराई गई शिकायत, यहाँ जाने पूरा मामला...
Priyanka Chahar Choudhary Controversy: Bigg Boss 16's Hasina caught in controversies, accused of stealing lakhs, complaint lodged, know the whole matter here... Priyanka Chahar Choudhary Controversy: विवादों में फंसी बिग बॉस 16 की हसीना, लगा लाखों की चोरी का आरोप, दर्ज कराई गई शिकायत, यहाँ जाने पूरा मामला...
Priyanka Chahar Choudhary Controversy :
नया भारत डेस्क : फेमस डिजाइनर इशिता रिया गुप्ता ने दावा किया है कि बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए हैं. विदेश में बसी मॉडल इशिता रेहा गुप्ता ने उन पर संगीन आरोप लगाए हैं और एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. विदेश में बसी फैशन स्टाइलिस्ट इशिता रेहा गुप्ता ने प्रियंका पर न केवल उनके कपड़े चुराने का आरोप लगाया, बल्कि ये भी कहा कि न्यूज लीक होने के बाद उनकी पीआर ने इशिता को परेशान किया. बल्कि एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। (Priyanka Chahar Choudhary Controversy)
प्रियंका पर कपड़े चुराने का आरोप
सोशल मीडिया पर इशिता रेहा गुप्ता ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी पर उनके कपड़े चुराने और उनका स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगाया है। इशिता का आरोप है कि प्रियंका चाहर चौधरी ने उनके 30 हजार पाउंड के कपड़े चोरी किए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट किया, ‘वो महिला एक पीआर टीम के साथ दूसरों को परेशान करना बंद नहीं कर सकती। सिर्फ लोगों को इम्प्रेस करने के लिए अच्छा बनने का नाटक किया। उसे लगता है कि मेरी तरह तैयार होकर वह मेरे जैसी हो जाएगी। मेरे 30 हजार पाउंड से ज्यादा के कपड़े चुराए, मैंने कुछ नहीं कहा। (Priyanka Chahar Choudhary Controversy)
मुझे स्टॉक और कॉपी करती है- इशिता
इशिता ने अगले ट्वीट में लिखा ‘कपड़े चुराए तो हैं. मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं इसकी दुश्मन कौन है. मैं उस पर अब कमेंट नहीं करूंगी. ब्लॉक करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी प्रॉब्लम है. लगता है पहले से ही इसके बहुत दुश्मन हैं. वैसे मांग लेती तो मैं दे देती, लेकिन पीआर करने का सही तरीका नहीं है. कुछ लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर पीआर करो. मुझे ऐसे अनाड़ियों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’ (Priyanka Chahar Choudhary Controversy)
इशिता ने दर्ज कराई कंप्लेन
प्रियंका और उनकी टीम पर परेशान करने के आरोप में इशिता ने मुंबई पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, ”मेरे पास इस तरह की बेकार की बातों के लिए वक्त नहीं है। सारा डेटाबेस पुलिस के पास है। (Priyanka Chahar Choudhary Controversy)
Sandeep Kumar
