Sweet Corn Bhajiya : अब हर सुबह होगा मजेदार, घर में ही बनाएं टेस्टी और हेल्थी स्वीट कॉर्न भजिया, बेहद आसान है बनाने की रेसिपी, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...
Sweet Corn Bhajiya: Now every morning will be fun, make Tasty and Healthy Sweet Corn Bhajiya at home, the recipe is very easy to make, see the complete process here... Sweet Corn Bhajiya : अब हर सुबह होगा मजेदार, घर में ही बनाएं टेस्टी और हेल्थी स्वीट कॉर्न भजिया, बेहद आसान है बनाने की रेसिपी, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...




Sweet Corn Bhajiya :
नया भारत डेस्क : कई बार स्नैक्स में समझ नहीं आता की क्या बनाया जाए. परेशान ना हों, आप बनाएं स्वीट कॉर्न भजिए. अधिकतर लोग नाश्ते में कॉर्न खाना पसंद करते हैं. ब्रेकफास्ट में कॉर्न की अलग-अलग डिशेज भी बनाते हैं. अब आप एक बार कॉर्न भजिया (Sweet Corn) ट्राई करके देखें. जी हां, भुट्टे के भजिए बनाने की रेसिपी काफी आसान है. (Sweet Corn Bhajiya)
पोषक तत्वों से भरपूर कॉर्न को सुबह का हेल्दी ब्रेकफास्ट माना जाता है. वहीं, कॉर्न भजिए काफी टेस्टी और कुरकुरे भी बनते हैं. ऐसे में कॉर्न भजिए बनाकर आप टेस्टी और हेल्दी नाश्ता या फिर ईवनिंग स्नैक्स भी सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं कॉर्न भजिए बनाने की रेसिपी. कॉर्न भजिए की ये रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@rasoi_ghar_) ने अपने अकाउंट पर शेयर की है. (Sweet Corn Bhajiya)
कॉर्न भजिए बनाने की सामग्री
1 किलो नरम वाला देसी भुट्टा, 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ चम्मच हल्दी पाउडर, ¼ चम्मच हींग, 1 चम्मच क्रश की हुई अजवाइन, 1 चम्मच क्रश्ड सौंफ, 1 बारीक कटी हुई प्याज, 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, 1 इंच कद्दूकस की हुई अदरक, 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 2 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर, 1 कप बेसन, पानी और डीप फ्राई करने के लिए तेल ले लें. आइए अब जानते हैं भुट्टे के भजिए बनाने की रेसिपी. (Sweet Corn Bhajiya)
भुट्टे के भजिए बनाने की रेसिपी
भुट्टे के भजिए बनाने के लिए सबसे पहले 1 भुट्टे को निकाल कर साइड में रख दें और सारे भुट्टों को कद्दूकस कर लें. इसके बाद बचे हुए 1 भुट्टे को चाकू की मदद से निकाल लें. अब भुट्टे के दानों को भी कद्दूकस किए हुए भुट्टे में मिक्स कर दें. फिर इसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, अजवाइन और सौंफ एड करें. अब इस मिक्सचर में प्याज, शिमला मिर्च, अदरक, हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर, बेसन और पानी डालकर मिलाएं. (Sweet Corn Bhajiya)
वहीं कॉर्न फ्लोर की जगह आप चावल के आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसे ढक कर रख दें. 10 मिनट बाद बैटर में हल्का सा पानी डालकर 2-3 मिनट तक फेंटे. अब पैन में तेल गर्म करें और बैटर को चम्मच की मदद से तेल में डालें. सभी पकौड़ो को मीडियम फ्लेम पर पकाएं और हल्का लाल होने के बाद इसे निकाल लें. बस आपके क्रिस्पी और टेस्टी भजिए तैयार हैं. अब इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें. (Sweet Corn Bhajiya)