Kitchen Hack : Cooker में में जम गये है जिद्दी दाग, यूँ करें मिनटों में साफ़, इस तरह चमकाएं...

Kitchen Hack: Stubborn stains have accumulated in the cooker, clean it in minutes like this, shine like this... Kitchen Hack : Cooker में में जम गये है जिद्दी दाग, यूँ करें मिनटों में साफ़, इस तरह चमकाएं...

Kitchen Hack : Cooker में में जम गये है जिद्दी दाग, यूँ करें मिनटों में साफ़, इस तरह चमकाएं...
Kitchen Hack : Cooker में में जम गये है जिद्दी दाग, यूँ करें मिनटों में साफ़, इस तरह चमकाएं...

Kitchen Hack :

 

नया भारत डेस्क : क्या आप बिना प्रेशर कुकर के अपनी रसोई की कल्पना कर सकती हैं? हमारी पसंदीदा होममेड बिरयानी से लेकर स्वादिष्ट केक तक, यह एयरटाइट पॉट हमें किसी भी रेसिपी को बनाने में काफी मदद करता है. साथ ही प्रेशर Cooker समय और ऊर्जा की बचत भी करता है. इस इंस्टेंट पॉट के अद्भुत फायदे इतने हैं कि ये हर किसी के किचन में देखने को मिल जाएगा. इस किचन एक्सेसरी का उपयोग करते समय हम में से कई लोगों के सामने एकमात्र समस्या यह होती है कि इसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है. (Kitchen Hack)

बहुत बार हम अपने खाने को प्रेशर कुकर में जला देते हैं और वे काले दाग बहुत जिद्दी हो जाते हैं. समय के साथ, ये प्रेशर कुकर भी अपनी चमक खोने लगते हैं. साथ ही गंदे और पुराने भी दिखने लगते हैं. इसलिए हम आपके लिए प्रेशर कुकर की सफाई के लिए आसान टिप्स लेकर आए है, जिसकी मदद से अब आप प्रेशर Cooker को आसानी से साफ कर सकेंगी. (Kitchen Hack)

गर्म पानी और लिक्विड डिटर्जेंट

प्रेशर कुकर को साफ करने का सबसे आसान तरीका है गर्म पानी और बर्तन धोने वाला लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. तो सबसे पहले प्रेशर Cooker को गर्म पानी से भरें और उसमें 1-2 टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड डाल दें. अब प्रेशर कुकर के अंदर इस मिश्रण को लगभग एक या दो घंटे तक भीगने दें. कुछ घंटों के बाद आधा पानी निकाल दें और प्रेशर कुकर को गर्म पानी के साथ अच्छे से साफ करें. डिशवॉशिंग लिक्विड में स्पंज का उपयोग करके कुकर की सतह को अच्छे से साफ करें. साथ ही Cooker के ढक्कन और गैसकेट को स्पंज से साफ करना न भूलें. अब सादे पानी से प्रेशर कुकर को साफ कर लें. (Kitchen Hack)

सिरके से करें साफ

सिरका आमतौर पर सफाई के लिए प्रयोग किया जाता है. यह प्रेशर कुकर पर समय के साथ जमा होने वाली सफेद परत को साफ करने में मदद करता है. सबसे पहले प्रेशर Cooker में पानी भरें और उसमें 1 कप सफेद सिरका मिला लें. इस घोल को रातभर के लिए प्रेशर कुकर में भरकर छोड़ दें. अगली सुबह प्रेशर कुकर को साफ पानी से धो लें. आपका कुकर एकदम नए Cooker की तरह चमक जाएगा.  (Kitchen Hack)

नींबू का रस

नींबू को एक अच्छा क्लींजिंग एजेंट माना जाता है. आप नींबू को सीधे प्रेशर कुकर पर रगड़ कर साफ कर सकते हैं और फिर इसे साफ पानी से धो लें. इसके अलावा नींबू के रस और पानी का मिश्रण तैयार कर लें. अब इसमें थोड़ा डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर मिला लें. अब स्पंज की मदद से प्रेशर Cooker को अंदर से अच्छी तरीके से साफ कर लें. (Kitchen Hack)

बेकिंग सोडा

अपने प्रेशर Cooker को बिल्कुल नया रूप देने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है. अब प्रेशर कुकर में पानी भरें और उसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें. इस घोल को 2-3 घंटे के लिए प्रेशर कुकर में छोड़ दें. अगर कुकर पर जिद्दी दाग हैं, तो आप 1 टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड भी इस मिश्रण में मिला सकते हैं. अब हमेशा की तरह साफ पानी से कुकर को धो लें. (Kitchen Hack)