How to Fix cooler Smell : कूलर से आने वाली बदबू ने कर रखा है परेशान, तुरंत करें ये देसी जुगाड़, मिनटों में बदबू से मिलेगा छुटकारा, फ्रेश ठंडी हवा का लें मजा...
How to Fix cooler Smell: The smell coming from the cooler has troubled you, do this desi jugaad immediately, you will get rid of the smell in minutes, enjoy the fresh cool air... How to Fix cooler Smell : कूलर से आने वाली बदबू ने कर रखा है परेशान, तुरंत करें ये देसी जुगाड़, मिनटों में बदबू से मिलेगा छुटकारा, फ्रेश ठंडी हवा का लें मजा...




How to Fix cooler Smell :
नया भारत डेस्क : गर्मी से बेहाल लोगों को ठंडक से बचने का बेस्ट और एसी से सस्ता उपाय कूलर ही लगता है. ऐसे में वे लगातार घर में कूलर चलाते हैं, ताकि भीषण गर्मी में चैन के पल बिता सकें. हालांकि, कुछ लोग कूलर की साफ-सफाई में आलसी हो जाते हैं. (How to Fix cooler Smell)
बिना साफ-सफाई किए ही पानी डालते रहते हैं. कूलर के खस को भी साफ नहीं करते हैं. ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि कई बार कूलर से बहुत ही सड़ी सी बिल्कुल मछली जैसी दुर्गंध आने लगती है. ऐसे में कमरे में कूलर चलाकर बैठना दूभर हो जाता है. यदि आपके साथ भी ये समस्या है तो परेशान ना हों. आप यहां बताए गए कुछ टिप्स को अपनाकर रूम कूलर से आ रही बदबू को मिनटों में दूर कर सकते हैं. (How to Fix cooler Smell)
कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के उपाय
1. कई बार लोग कूलर में बचे हुए पानी को फेंकते नहीं हैं और उसी में नया पानी भर देते हैं. इससे पानी गंदगी और जर्म्स पनपने के कारण बदबू आने लगती है. बेहतर होगा कि आप जब भी पानी भरें तो पहले बचे हुए पानी को निकाल कर फेंक दें. कूलर को अच्छी तरह से साफ कर लें, उसके बाद ही फ्रेश पानी डालें. (How to Fix cooler Smell)
2. कूलर के खस या घास को भी लगातार यदि 4-5 दिनों तक साफ ना किया जाए तो मछली जैसी दुर्गंध आने लगती है. एक बार कूलर के खस को निकालकर पानी से साफ कर लें. यदि ये बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं, इन पर पानी के कारण काई जम गई है तो बेहतर होगा कि आप नया खस लगा लें. ठंडी हवा मिलने के साथ बदबू भी नहीं आएगी. (How to Fix cooler Smell)
3. आप कूलर के घास को धूप में भी साफ करके रख सकते हैं ताकि ये सूख जाएं और इनकी बदबू हट जाए. कूलर के तीनों तरफ के ढक्कन या प्लेट्स को खोलकर निकाल लें और इन्हें पानी से साफ करके धूप में रख दें. खस में लगी फंगस के कारण आने वाली बदबू निकल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)
4. आप कूलर की सफाई करने और पानी बदलने के बाद कोई नेचुरल रूम फ्रेशनर या परफ्यूम थोड़ा सा डाल दें. ऐसा करने से ठंडी हवा के साथ बेहतरीन खुशबू भी पूरे कमरे में फैल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)
5. आप संतरे के छिलके को फेंकने की बजाय इन्हें धूप में सुखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को कूलर के पानी और घास पर डाल दें. जैसे ही कूलर ऑन करेंगे बदबू दूर हो जाएगी और आपके कमरे में संतरे की खुशबू फैल जाएगी. (How to Fix cooler Smell)