Home Remedies For Sprain: मिनटों में दूर होगी पैर की मोच, अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे...जल्द मिलेगा राहत...
Home Remedies For Sprain: The sprain of the foot will be removed in minutes, follow these effective home remedies... you will get relief soon... Home Remedies For Sprain: मिनटों में दूर होगी पैर की मोच, अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे...जल्द मिलेगा राहत...




Home Remedies For Sprain :
नया भारत डेस्क : दौड़ते या चलते समय पैरों में मोच आ जाना स्वाभाविक है। यह कभी भी कहीं भी आ सकती है लेकिन मोच आने की संभावना ज्यादातर पैरोंके टकखने पर ही होती है। चलते हुए, दौड़ते हुए, सीढ़ियों से उतरते हुए या फिर कई बार यूं ही अचानक उठते हैं तो पैरों में मोच आ जाती है। पैरों में मोच आने के बाद किसी भी व्यक्ति को चलने, उठने-बैठने यहां तक की बिस्तर पर आराम से लेटने में भी परेशानी होती है। मोच आने पर असहनीय दर्द होता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हड्डियों में किसी भी तरह का डैमेज होने से मोच की समस्या होती है। हालांकि मोच कोई बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन अगर वक्त रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये दर्द और हड्डियों से जुड़ी अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है। मोच जैसी मामूली समस्या से राहत पाने के लिए कई लोग डॉक्टर के पास जाते हैं लेकिन इस समस्या को घरेलू नुस्खों से भी खत्म किया जा सकता है। (Home Remedies For Sprain)
आइए जानते हैं पैर की मोच को ठीक करने के घरेलू नुस्खें :
पैर की मोच को ठीक करने के घरेलू नुस्खे –
हल्दी वाला दूध
किसी भी तरह के दर्द और मोच की समस्या से राहत पाने के लिए हल्दी वाला दूध बेस्ट माना जाता है। हल्दी वाले दूध में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पेन किलर का काम करते हैं। ये एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है। मोच की समस्या होने पर हल्दी वाला दूध 2 से 3 चम्मच लें और इसे कॉटन पैड की मदद से मोच वाले हिस्से पर लगाएं। 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से मोच के दर्द और सूजन से राहत मिल सकती है। (Home Remedies For Sprain)
सेंधा नमक और पानी
मोच की समस्या से राहत पाने में सेंधा नमक और पानी काफी लाभकारी माना जाता है। सेंधा नमक मैग्नीशियम सल्फेट से बनता है। मैग्नीशियम प्राकृतिक तरीके से आराम दिलाने में मदद करता है। मोच की समस्या से राहत पाने के लिए एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें और इसमें आधा चम्मच सेंधा नमक डालें। इस पानी में आधे घंटे पैर को डालकर बैठें। थोड़ी ही देर बाद आपको पैर की मोच से राहत महसूस हो सकती है। (Home Remedies For Sprain)
बर्फ लगाएं
मोच आने के तुरंत बाद बर्फ से सिकाई करनी चाहिए। पैर में मोच की समस्या में कई बार सूजन और दर्द भी होता है, ऐसे में बर्फ लगाने से आराम मिलता है। पैर में मोच आने पर हर 2 से 3 घंटे पर बर्फ से सिकाई करें। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले आइस क्यूब या बर्फ के टुकड़ों को कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल कर सकते हैं। (Home Remedies For Sprain)
लौंग का तेल
दांतों में सड़न, दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए अक्सर लौंग का तेल लगाने की सलाह दी जाती है। लौंग के तेल में मौजूद पोषक तत्व पैरों की चोट को ठीक करने में भी मददगार साबित होते हैं। मोच वाले हिस्से में लौंग के तेल से मालिश करने से सूजन और दर्द से राहत मिलती है। पैरों की मोच से राहत पाने के लिए आप दिन में दो बार लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। (Home Remedies For Sprain)