Rakshabandhan Date And Time: जानिए इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा ! 11 या 12 को, पढ़िए सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहाँ...
Rakshabandhan Date And Time: Know when Rakshabandhan will be celebrated this time! On 11th or 12th, read the exact date and auspicious time here... Rakshabandhan Date And Time: जानिए इस बार रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा ! 11 या 12 को, पढ़िए सही तिथि और शुभ मुहूर्त यहाँ...




Rakshabandhan-2022 :
भाई बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इस बार इसको लेकर लोगों के मन एक कंफ्यूजन है, जिसे दूर कर लेना अच्छा होगा. दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि (Raksha Bandhan 2022 Date) दो दिन पड़ रही है 11 और 12 को. जिसके कारण लोग समझ नहीं पा रहे हैं राखी आखिर किस दिन बांधी जाएगी. (Rakshabandhan)
इस दिन बांधी जाएगी राखी
पंचांग के मुताबिक सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस लिहाज से 12 अगस्त को उदया तिथि होने के बाद भी रक्षा बंधन 11 को ही मनाया जाएगा. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 11 को पूरा दिन है. (Rakshabandhan)
रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त:
रक्षाबंधन तिथि- 11 अगस्त 2022, गुरुवार
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति- 12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर
शुभ मुहूर्त- 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक
अमृत काल- शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक
रक्षा बंधन 2022 भद्रा काल:
रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति- रात 08 बजकर 51 मिनट पर
रक्षा बंधन के दिन भद्रा पूंछ- 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक
रक्षा बंधन भद्रा मुख - शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक (Rakshabandhan)