Pomegranate Lip Balm : अनार की मदद से बनाएं लिप बाम, इसे लगाने से आपके होंठ हो जाएंगे Soft और गुलाबी, यहाँ जाने बनाने का आसान तरीका...

Pomegranate Lip Balm: Make lip balm with the help of pomegranate, applying it will make your lips soft and pink, know the easy way to make it here... Pomegranate Lip Balm : अनार की मदद से बनाएं लिप बाम, इसे लगाने से आपके होंठ हो जाएंगे Soft और गुलाबी, यहाँ जाने बनाने का आसान तरीका...

Pomegranate Lip Balm : अनार की मदद से बनाएं लिप बाम, इसे लगाने से आपके होंठ हो जाएंगे Soft और गुलाबी, यहाँ जाने बनाने का आसान तरीका...
Pomegranate Lip Balm : अनार की मदद से बनाएं लिप बाम, इसे लगाने से आपके होंठ हो जाएंगे Soft और गुलाबी, यहाँ जाने बनाने का आसान तरीका...

Pomegranate Lip Balm :

 

नया भारत डेस्क : फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर ही मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का Use करते हैं और खूबसूरत दिखने के लिए अलग-अलग तरह के लिपस्टिक शेड्स भी लगाते हैं. इन सबसे अलग अगर आप प्राकृतिक रूप से गुलाबी और सॉफ्ट होंठ चाहती हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी लेकिन आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. (Pomegranate Lip Balm)

आज हम आपको घर पर अनार की मदद से लिप बाम बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं तो बहुत ही आसान है. अनार की मदद से आप घर पर नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकते हैं, जो आपके होठों की खूबसूरती को बनाए रखने में मददगार साबित होगा. इससे लिप्स प्रॉपर तरीके से हाइड्रेट रह पाएंगे. चलिए आपको इसके फायदे और बनाने के तरीके बताते हैं. (Pomegranate Lip Balm)

लिप बाम बनाने की सामग्री

Pomegranate Lip Balm को बनाने के लिए आपको शिया बटर, बीवैक्स पेटल्स, जोजोबा ऑयल, विटामिन-E ऑयल, अनार के बीज का तेल और वर्जिन कोकोनिट ऑयल की आवश्यकता पड़ने वाली है.

ऐसे बनाएं

  1. लिप बाम को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बॉयलर में अनाज के बीज का तेल, शिया बटर, बीवैक्स, नारियल तेल और जोजोबा ऑयल मिक्स करना होगा.
  2. इन सारी चीजों के मिश्रण को यह तक मिक्स करते रहें, जब तक ये पूरी तरह से मिल ना जाए.
  3. अब गैस बंद कर इसमें विटामिन E ऑयल और अनार के बीज का तेल डालकर मिक्स करें. इस मिश्रण को लिप बाम ट्यूब या कंटेनर में डाल दें और पूरी तरह से ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद जब ये जम जाएगा तो आपका लिप बाम उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है.

नारियल के तेल से ऐसे बनाएं

अनार के इस लिप बाम (Pomegranate Lip Balm) को बहुत ही आसान तरीके से नारियल के तेल के साथ भी बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा इंग्रेडिएंट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ आधा कप अनार और दो चम्मच नारियल के तेल में आपका काम हो जाएगा.

ऐसे करें तैयार

  1. सबसे पहले एक बाउल में अनार के दाने लें और इसे अच्छी तरह से मैश कर लें, जिससे इसका सारा रस बाहर आ जाए. अब इसे छानकर रस को अलग कर लें और उसमें पिघला हुआ नारियल का तेल मिला लें.
  2. अब इस मिश्रण को लिप बाम ट्यूब या फिर किसी डब्बी में 1 दिन के लिए रेफ्रिजरेट कर दें. बहुत ही आसान तरीके से आपका लिप बाम बनकर पूरी तरह तैयार है.

अनार लिप बाम के फायदे

अनार से बने हुए इस लिप बाम से आपको कई तरह के फायदे होने वाले हैं. इससे स्किन को मॉइश्चर मिलेगा और फटे होंठों की समस्या दूर होती है. अनार में एंटीऑक्सडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो होठों को UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. इस लिप बाम का उपयोग करने से आपके होंठ लंबे समय तक हेल्दी बने रहेंगे और आपको मुलायम और गुलाबी एहसास देंगे.