Desi Ghee Benefits for Skin : स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है देसी घी, झुर्रियां गायब कर त्वचा को बना देगी जवान, इस तरह से करें इस्तेमाल...
Desi Ghee Benefits for Skin: Desi Ghee is very beneficial for the skin, it will make the skin young by disappearing wrinkles, use it in this way... Desi Ghee Benefits for Skin : स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है देसी घी, झुर्रियां गायब कर त्वचा को बना देगी जवान, इस तरह से करें इस्तेमाल...




Desi Ghee Benefits for Skin :
नया भारत डेस्क : देसी घी आपके स्किन, बाल, हेल्थ के लिहाज से काफी असरदार है। लेकिन देसी घी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में कम ही लोगों ही जानते हैं। स्किन के लिए घी के फायदे किसी से छुपे नहीं हैं। बशर्ते कई लोग चेहरे पर घी का इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते हैं इस वजह से घी के फायदों से अनजान रह जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं आपकी मखमली, मुलायम और खूबसूरत त्वचा का राज घी कैसे हो सकता है। (Desi Ghee Benefits for Skin)
- ड्राई स्किन से दिलाए छुटकारा: घी में ऐसे गुण हैं कि यह आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। ड्राई स्किन वालों के लिए देसी घी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। (Desi Ghee Benefits for Skin)
- झुर्रियां भगाएं: घी की मदद से आप अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने और झुर्रियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई एंटी-एजिंग को बढ़ावा देता है, इसलिए नियमित रूप से घी खाने और लगाने से आपकी त्वचा जवां, चमकदार और झुर्रियों से मुक्त रहेगी। (Desi Ghee Benefits for Skin)
- लिप्स बनाए सॉफ्ट: घी आपके फटे होंठों को मुलायम बनाने के साथ चमकदार भी बनाता है। यदि होंठ फट रह हों, तो आप रोजाना अपने होंठों पर घी का लिप बाम की तरह प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके होठों को मुलायम रखेगा। (Desi Ghee Benefits for Skin)
- मुहासों के लिए देसी घी: घी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व कील मुहांसों को दूर रखने में भी सहायक होता है। इसके लिए 1 चम्मच घी में 1 चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे। (Desi Ghee Benefits for Skin)
कैसे लगाएं देसी घी?
वैसे तो आप देसी घी का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं लेकिन सिर्फ देसी घी ही आपकी स्किन की केयर करने में असरदार है। देसी घी को हल्का गर्म करें और चेहरे पर अच्छे से मलकर सोने से पहले लगाएं। रात के समय सोने से पहले आंखों के नीचे घी लगाने से डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर होती है। पिंपल्स पर भी उंगलियों में लेकर घी लगाया जा सकता है। (Desi Ghee Benefits for Skin)