Nokia C21 Plus: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन C21 Plus हुआ लॉन्च, 6.517 इंच डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा, साथ में फ्री मिलेगा ये सामान...
Nokia C21 Plus: Nokia's cheap smartphone C21 Plus launched, 6.517 inch display, tremendous camera, will get this stuff for free... Nokia C21 Plus: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन C21 Plus हुआ लॉन्च, 6.517 इंच डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा, साथ में फ्री मिलेगा ये सामान...




Nokia C21 Plus :
कंपनी इस स्मार्टफोन की खरीद के साथ Nokia Wired Buds बिल्कुल फ्री दे रहे हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस फोन में 6.517 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इसमें Unisoc SC9863A प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। (Nokia C21 Plus)
देखे विडियो :
Price
कीमत की बात करें, तो Nokia C21 Plus फोन के 4GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,299 रुपये है। इसके अलावा, फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत 11,299 रुपये है। जैसे कि हमने बताया कंपनी फोन की खरीद के साथ Nokia Wired Buds बिल्कुल फ्री ऑफर कर रही है। (Nokia C21 Plus)
specifications
-6.517-inch HD+ डिस्प्ले
-Unisoc SC9863A प्रोसेसर
-13MP रियर कैमरा
-3 दिन तक चलने वाली बैटरी
नोकिया सी21 प्लस फोन में 6.517-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। (Nokia C21 Plus)
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का सेंसर मिलता है। फोन के रियर और फ्रंट में LED फ्लैश भी मौजूद है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें Portrait, Panorama और HDR मोड शामिल हैं।
फोन की बैटरी 4,000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ए-जीपीस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। (Nokia C21 Plus)