Social Media Viral Video: पंडितजी ने कहा पति से बिना पूछे कहीं नहीं जाओगी, फिर दूल्हे ने जो कहा हिल गयी बेचारी दुल्हन...

Social Media Viral Video: Panditji said that she will not go anywhere without asking her husband, then what the groom said, the poor man was shaken bride... Social Media Viral Video: पंडितजी ने कहा पति से बिना पूछे कहीं नहीं जाओगी, फिर दूल्हे ने जो कहा हिल गयी बेचारी दुल्हन...

Social Media Viral Video: पंडितजी ने कहा पति से बिना पूछे कहीं नहीं जाओगी, फिर दूल्हे ने जो कहा हिल गयी बेचारी
दुल्हन...
Social Media Viral Video: पंडितजी ने कहा पति से बिना पूछे कहीं नहीं जाओगी, फिर दूल्हे ने जो कहा हिल गयी बेचारी दुल्हन...

Dulha Dulhan Ka Video: 

 

 ये क्या बोल गया दूल्हा

इसमें देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं और पंडितजी विवाह से जुड़ी रस्म पूरी करा रहे हैं. इसमें दुल्हन से वचन लेने के लिए कहते हैं कि वो अपने पति की बिना अनुमति कहीं नहीं जाएगी. उसे अपने पिता के घर जाने के लिए भी पति की अनुमति लेनी होगी. दुल्हन इससे पहले कुछ कह पाती दूल्हे ने बीच में बोलते हुए मजेदार बात कही.

बकौल दूल्हा मैं कहता हूं कि तू कभी भी जाए मगर एक शर्त है. कम से कम एक महीने के लिए जाएगी. इतना सुनते ही आसपास मौजूद परिवार के सभी लोग बुरी तरह हंसने लगे. मगर अपने पति से ये बात सुन दुल्हन बेचारी हिल गई. फ्रेम में ये दृश्य खूब मजेदार भी लगता है. 

यहां देखें वीडियो: