Accident During Push Up : चलती ट्रक के ऊपर स्टंट कर रहा था, फिर जो हुआ देख दिल दहल जाएगा...

Accident During Push Up: Was doing stunts on top of a moving truck, then it would be heartbreaking to see what happened... Accident During Push Up : चलती ट्रक के ऊपर स्टंट कर रहा था, फिर जो हुआ देख दिल दहल जाएगा...

Accident During Push Up : चलती ट्रक के ऊपर स्टंट कर रहा था, फिर जो हुआ देख दिल दहल जाएगा...
Accident During Push Up : चलती ट्रक के ऊपर स्टंट कर रहा था, फिर जो हुआ देख दिल दहल जाएगा...

Accident During Push Up :

 

सोशल मीडिया में अभी एक शख्स का वीडियो खूब देखा जा रहा है। वीडियो लखनऊ स्थित गोमतीनगर का है। इसमें वो तेज रफ्तार में दौड़ते हुए वाहन की छत पर किसी सुपरहीरो की तरह एक्टिंग करता है, पुश-अप मारता है। हालांकि कुछ सेकंड बाद उसके साथ जो कुछ हुआ शायद ही जिंदगी में कभी सोचा होगा। (Deadly Stunts)

लखनऊ की एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर श्वेता श्रीवास्तवा (Shweta Srivastava) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर लोगों को जागरूक किया है कि वो सड़क पर ऐसी हरकत ना करें जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाएं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले लखनऊ के गोमती नगर (Gomti Nagar, Lucknow) की सड़क पर एक शख्स ने चलती ट्रक के ऊपर स्टंट करने का सोचा मगर उसके बाद उसी को खामियाजा भुगतना पड़ा। श्वेता ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा- "गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें!" (Deadly Stunts)

सामने आए 44 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कचरा ढोने का वाहन पूरी रफ्तार में सड़क पर दौड़ रहा है। वीडियो की शुरुआत में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है। मगर ध्यान से देखेंगे तो इसकी छत पर एक शख्स पुश-अप मारता हुआ दिखाई देगा। हैरान करने वाली बात है कि ऐसा करते हुए शख्स को बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। कुछ सेकंड बाद शख्स किसी सुपरहीरो की तरह सीधा खड़ा हुआ। (Deadly Stunts)