Viral Video : लड़की को देख चाचाची ने खोया अपना आपा, करीब जाके कर दी ऐसी हरकत...जिसे देख चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी - देखें वीडियो...

Viral Video: Seeing the girl, uncle lost his temper, went closer and did such an act... which even if you want to see it, you will not be able to stop your laughter - watch video... Viral Video : लड़की को देख चाचाची ने खोया अपना आपा, करीब जाके कर दी ऐसी हरकत...जिसे देख चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी - देखें वीडियो...

Viral Video : लड़की को देख चाचाची ने खोया अपना आपा, करीब जाके कर दी ऐसी हरकत...जिसे देख चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी  - देखें वीडियो...
Viral Video : लड़की को देख चाचाची ने खोया अपना आपा, करीब जाके कर दी ऐसी हरकत...जिसे देख चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी - देखें वीडियो...

Social media Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में रील वीडियो की भरमार है. यहां हर रोज हजारों की संख्या में रील अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ अपने फनी कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. इस समय एक लड़की का ऐसा ही रील अलग-अलग प्लेटफॉर्म में छाया हुआ है. वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी संख्या में नेटिजन इसे पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चाचाजी सड़क पर घूम रहे होते हैं, तभी उनकी नजर एक स्कूली छात्रा पर पड़ती है. लड़की को देखते ही चाचाजी ऐसा रिएक्ट करते हैं जैसे वो उनकी लवर हो. नजर पड़ते ही चाचाजी तुरंत जमीन पर बैठ जाते हैं और उसे निहारने लगते हैं. उनकी हरकत पर लड़की खिलखिलाकर हंस पड़ती है. 

यहां देखिए वीडियो :