Comedy Viral News : बाप के सामने स्कूल ना जाने की जिद करने लगा बेटा, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें विडियो...

Comedy Viral News: Son started insisting on not going to school in front of his father, then the person did something like this, you will laugh after seeing the scene - watch video... Comedy Viral News : बाप के सामने स्कूल ना जाने की जिद करने लगा बेटा, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें विडियो...

Comedy Viral News : बाप के सामने स्कूल ना जाने की जिद करने लगा बेटा, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें विडियो...
Comedy Viral News : बाप के सामने स्कूल ना जाने की जिद करने लगा बेटा, फिर शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख छुट जाएगी हंसी- देखें विडियो...

Comedy Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कभी हंसी-मजाक तो कभी डांस के वीडियो नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. मगर जैसे ही सबक सीखाने वाले वीडियो सामने आते हैं वे तुरंत वायरल हो जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक बाप-बेटे से जुड़ा हुआ है. इसमें एक बाप अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाता है और उसे पढ़ाई के महत्व को भी बताता है. मगर उसका बेटा स्कूल जाने को तैयार नहीं होता है और रोना शुरू कर देता है. कुछ देर बाद जो नजारा फ्रेम में कैद हुआ वो वाकई में चौंका देगा. (Comedy Viral News)

स्कूल से भागने लगा लड़का

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक किसान बाप अपने बेटे को स्कूल के लिए तैयार करता है. साथ ही उसके छोड़ने के लिए स्कूल तक भी जाता है. मगर उसके बेटे का पढ़ने में मन नहीं लगता है. वो स्कूल के गेट के पास ही बैग फेंककर भागने लगता है. इससे नाराज होकर किसाने बाप अपने बेटे से कहता है कि नहीं पढ़ेगा तो चल काम पर. वो उसे खेत में काम करने के लिए ले आता है. वो हल के साथ उसे बैलों की तरह बांध देता है और खेत जोतने के लिए कहता है. खेत में ज्यादा काम देख लड़ता वहां भी रोने लगता है और उसे समझ आता है कि इससे अच्छा तो स्कूल जाना ही है. (Comedy Viral News)

यहां देखिए वीडियो-