Uncle's Viral News : नाव पर आराम से बैठकर गाना गा रहे थे चाचा, तभी आ नाव पर आ गया लम्बा सांप, फिर जो हुआ - देखें विडियो...

Chachaji Ka Video: Uncle was singing a song sitting comfortably on the boat, then a long snake came on the boat, what happened next - watch video... Chachaji Ka Video: नाव पर आराम से बैठकर गाना गा रहे थे चाचा, तभी आ नाव पर आ गया लम्बा सांप, फिर जो हुआ - देखें विडियो...

Uncle's Viral News : नाव पर आराम से बैठकर गाना गा रहे थे चाचा, तभी आ नाव पर आ गया लम्बा सांप, फिर जो हुआ - देखें विडियो...
Uncle's Viral News : नाव पर आराम से बैठकर गाना गा रहे थे चाचा, तभी आ नाव पर आ गया लम्बा सांप, फिर जो हुआ - देखें विडियो...

Chachaji Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में शादी-विवाह से लेकर डांस और चौंकाने वाले वीडियो भारी संख्या में पोस्ट होते हैं. मगर जैसे ही हंसने-हंसाने वाले वीडियो सामने आते हैं फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जो एक चाचाजी से जुड़ा हुआ है. इसमें उनके साथ ऐसी घटना घट जाती है जिसे देख खूब हंसी आएगी. चाचाजी को खुद भी इस घटना की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. मगर वो इसके लपेटे में आए गए. फिर जिस तरह का सीन मौके पर फ्रेम में कैद हुआ उसे बस आप देखते चले जाइएगा. (Uncle's Viral News)

चाचाजी के ऊपर चढ़ गया सांप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चाचाजी नदी में लगे नाव पर आराम फरमा रहे हैं. वो पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखों में चश्मा और टोपी भी पहन रखी है. अब अचानक वो गाना गाना शुरू कर देते हैं. गाते समय उन्हें इस बात का भी आभास नहीं होता कि उनके आगे-पीछे क्या हो रहा है. वो बस एक धुन में गाना गाते चले जाते हैं. कुछ ही देर में एक सांप नाव पर चढ़ जाता है मगर चाचाजी इससे बेपरवाह रहता है. देखते ही देखते सांप उनके पैरों पर चढ़ जाता है और नजर पड़ते ही चाचाजी की उछल पड़ते हैं. (Uncle's Viral News)

यहां देखें इस वीडियो को-