PM मोदी हुए अनुपमा के फैन, वीडियो शेयर कर लोगों से की ये करने की अपील...देखिए वायरल वीडियो....
साल 2020 में शुरू हुआ 'अनुपमा' आज टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। डेली सोप के डायलॉग्स और कहानी दर्शकों को खूब लुभाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अनुपमा' टेली-सीरियल फेम रूपाली गांगुली द्वारा पोस्ट किए गए 'वोकलफॉरलोकल' अभियान को बढ़ावा देने वाली अपील का एक वीडियो साझा किया है।




नई दिल्ली। साल 2020 में शुरू हुआ 'अनुपमा' आज टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। डेली सोप के डायलॉग्स और कहानी दर्शकों को खूब लुभाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अनुपमा' टेली-सीरियल फेम रूपाली गांगुली द्वारा पोस्ट किए गए 'वोकलफॉरलोकल' अभियान को बढ़ावा देने वाली अपील का एक वीडियो साझा किया है।
दरअसल वीडियो में, गांगुली और गौरव खन्ना जैसे अन्य अभिनेताओं को मिठाई, लालटेन, परिधान, मोबाइल फोन और डिजिटल इंडिया भुगतान जैसे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पड़ोस की दुकानों से सामान खरीदने की अपील की गई है। साथ ही 'आत्मनिर्भर भारत' पर भी इसमें जोर देते हुए दिखाया गया है। पोस्ट के साथ, प्रधानमंत्री ने एक टिप्पणी की: "'वोकलफॉरलोकल' आंदोलन को पूरे देश में बड़ी गति मिल रही है।" साथ में एक संदेश में, पीएम ने कहा कि देश के लोग स्थानीय वस्तुएं खरीदकर अभियान का समर्थन कर रहे हैं और वह दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के लिए वीडियो साझा कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया अनुपमा का वीडियो
अनुपमा का वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "देशभर में वोकल फॉर लोकल आंदोलन को तेजी से गति मिल रही है।" साथ ही पीएम मोदी ने क्लिप में कहा, "साथियों हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल हो और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें। हमारा सपना है- आत्मनिर्भर भारत।"
पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया है और कहा है कि लोकल सामान के साथ लोकल शॉप मालिकों के साथ सेल्फी लेकर इसे नमो ऐप पर प्रधानमंत्री के साथ शेयर करें ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले।