मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुड़पार तेंदुआ में पंचायत के सभी 14 पंचो ने सरपंच के हिटलर साही व कार्यो में अनियमित्ता से परेशांन होकर अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी कार्यालय में सरपंच के खिलाप लगाई अविश्वास प्रस्ताव




मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुड़पार तेंदुआ में पंचायत के सभी 14 पंचो ने सरपंच के हिटलर साही व कार्यो में अनियमित्ता से परेशांन होकर अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी कार्यालय में सरपंच के खिलाप लगाई अविश्वास प्रस्ताव दो पन्नो के लिखित शिकायत में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया है की
ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति अनिता बाई के द्वारा
निम्नलिखित अनियतिता एवं भ्रष्टाचार किया गया है :
(1) बिना सूचना के अधिकार सरपंच द्वारा किसी भी पंच एवं उपसरपंच को कोई जानकारी
नहीं ।
(2) बिना पंचायत बैठक व बिना पंचायत प्रस्ताव के राशि आहरण व अपने अनुसार कार्य
करना ।
(3) पंचो व उपसरपंच के बिना जानकारी के सभी कार्यों का अकेले एकाधिकार समक्ष कर
कार्य करना ।
(4) बिना प्रस्ताव का राशि आहरण कर अपना निजी कार्य में लगाती है।
(5) आय व्यय का ग्राम सभा में हिसाब नहीं देती है।
(6) ग्राम में पचरी निर्माण गुणवत्ताहीन कार्य हो रही है।
(7) करोना काल में शुरू से अभी तक न किसी से बात करना बोलने पर मनमानी करना व
कोई भो सामग्री का वितरण जैसे मास्क, सेनेटाईजर, साबुन का वितरण नहीं हो। न किसी
गड्डे, नाला, नाली व सफाई कार्य न होना पंचगण के द्वारा बोलने पर जवाब में मैं देख लंगा।
(8) नल जल योजना के अन्तर्गत सभी कार्यों को नजर अंदाज करना । बाकि कार्य मैं कर
लूगा।
(9) सरपंच महोदया से जानकारी मांगने पर एवं गांव की समस्या के बारे में सलाह लेने पर
एवं उनकी समाधान करने पर पूछने से सरपंच महोदया बताती है मेरे ससुर जी जानेगें।
सरपंच का जवाब होता है।
(10) हम लोगो को पता चला है कि पंचायत में शासन अधिकृत 15 वित्त एवं मूलभूत एवं अन्य
राशि का आहरण किस कार्य में किया गया है। इनका उल्लेख न कि ग्राम सभा में हुआ है।
न कि पंचायत बैठक में हुआ। हमको कोई जानकारी नहीं है।
(11) खाद्य सामग्री वितरण में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा वितरण किया जाता है जिसमें जानकारी
अछने पर न किसी जनता को न ही पंचगण व उपसरपंच को कोई जानकारी उलब्ध नहीं होती
बल पूर्वक मेरा स्वयं का अधिकार है करके स्वयं के द्वारा चलाया जाता है।
(12) निर्माण कार्य में सुलभ शौचालय, आंगनबाड़ी भवन, पचरी निर्माण (कुटीघाट), अतिरिक्त कक्ष
कितना राशि आया है क्या कार्य हुआ है। किसी भी पंच गण को कोई जानकारी नहीं है जितने
भी कार्य हुआ है। सब फर्जी तरीके से हुआ है।
(13) ग्राम पंचायत मुड़पार(तेंदुवा) गौठान में पशुसेड, चारागाह, सेड निर्माण, पानी की व्यवस्था
सभी कार्य फर्जी तरीके से हुआ है किसी को कोई जानकारी नहीं है।
(14) चांवल वितरण में मृतको का नाम नहीं कांटा गया है सरपंच द्वारा स्वयं आहरण किया गया।
(15) न ही किसी पेंशन प्राप्त धारी का नाम जोड़ा गया है व नहीं किसी जरूरत मंदो का राशन
कार्ड बनवाया गया । बोलने पर स्वयं बनवा लो कहा जाता है। सरपंच द्वारा।
अतः उपरोक्तानुसार किये गये कृत्यो के आधार एवं राशि अनिमितता के अधार पर
ग्रामवासी एवं पंचगण सभी आक्रोसित है ऐसी स्थिति में प्रभारी सरपंच के विरुद्ध अविश्वास
प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अविश्वास की प्रक्रिया को स्वीकृत प्रदान करने की कृपा करें।
दिनांक :(1) श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी।
(2) श्रीमान् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर।
(3) श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला बिलासपुर ।
आवेदक
समस्त पंचगण
ग्राम पंचायत मुड़पारतेंदुवा)
ग्राम पंचायत मुडपार
(1) देवी यादव उपसरपंच
............................
(2) चिंगूराम कश्यम पंच वार्ड 1
(3) कांति बाई मरार पंच वार्ड 2
कातिबोट मराट(4) गणेश राम सोनवानी पंच वार्ड 03
(5) गणराज बाई टंडर पंच वार्ड 04
(6) मालती लहरे पंच वार्ड 05
(7) शितला बाई सोनवानी पंच वार्ड 06
(8) पुनिया बाई गोड़ पंच वार्ड 07
(9) संतोषी बाई सिदार पंच वार्ड 09
(10) सरस्वती सिदार पंच वार्ड 10
(11) सिरवती मन्नेवार पंच वार्ड 11
(12) नंदकुमार जगत पंच वार्ड 12
(13) सकुन बाई पंच वार्ड 13
(14) माखन मती धनुहार पंच वार्ड 14