CG अपहरण फिर गैंगरेप: चाचा के लड़के के साथ युवती निकली थी घूमने….चार आरोपियों ने पहले किया अपहरण…बाइक में उठा कर ले गए ...फिर पीड़िता के साथ की दरिंदगी....फिर जो हुआ…4 गिरफ्तार…
Chhattisgarh Kidnapping then gangrape: The girl had gone out for a walk with uncle's boy….four accused kidnapped first नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। घटना के बाद से सभी आरोपी बिलासपुर में जाकर छिपे हुए थे, जहां पुलिस टीम ने रेड कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।




Chhattisgarh Kidnapping then gangrape: The girl had gone out for a walk with uncle's boy
नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। घटना के बाद से सभी आरोपी बिलासपुर में जाकर छिपे हुए थे, जहां पुलिस टीम ने रेड कर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
गौरतलब हैं कि कोतवाली थाना क्षेत्रम में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी ने थाने में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़िता ने बताया था कि 4 जुलाई को वह अपने चाचा के लड़के के साथ सर्वमंगला मंदिर से वापस लौटते वक्त राताखार मार्ग के पास खड़ी थी, तभी कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्होने लड़की के साथ जबरदस्ती करना र्शुरू कर दिया। लड़की के विरोध करने पर आरोपी उसे अपनी बाईक में जबरन बिठाकर बरमपुर स्थित एसईसीएल के डम्पिंग एरिया में ले गये। यहां 4 में से 3 युवकों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
कोरबा थाना कोतवाली उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 4-7- 2022 को वह अपने चाचा के लड़के के साथ घूमने जा रही थी की राता खार बाईपास रोड कब्रिस्तान के आगे रुके थे इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसे अपने साथ गाड़ी में बिठाकर बरहमपुर के आगे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किए हैं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस एवम् साइबर टीम कोरबा द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। चूंकि आरोपी अज्ञात थे एवं प्रर्थीया आरोपी युवकों को पहले कभी नहीं देखी थी इसलिए उनकी पतासाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
cctv कैमरा की बारीकी से पड़ताल करने पर पुलिस को एक फ़ुटेज में एक आरोपी की तस्वीर दिखाई दी , इसी सहारे अन्य आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपियों की बिलासपुर में छुपे रहने कि जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल बिलासपुर जाकर चारों आरोपियों को बिलासपुर से पकड़े। चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम आरोपी
01. आशीष कुमार पिता लव कुमार, उम्र - 26 वर्ष, निवासी - मिशन रोड कोरबा*
*02. साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र - 22 वर्ष, निवासी रामसागर पारा कोरबा*
*03. दीपेश प्रजापति पिता नारायण प्रजापति, उम्र 19 वर्ष, निवासी राता खार कोरबा*
*04. रवि सिंह पिता बलदेव सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिशन रोड कोरबा*