CG- मासूम की मौत: खेलते वक्त कुएं में गिरा ढाई साल का बच्चा... गेंद के पीछे-पीछे गया था... डूबकर मौत....
Chhattisgarh News, Child fell in a well while playing, Two and a half year old innocent died by drowning, Korba: कुएं में डूबकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. ढाई साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया. कुएं में झांकने के दौरान वो उसमें गिर गया और हादसा हो गया. घटना कोरबा जिले के राताखार में कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया. बच्चे के पिता लक्ष्मण सिदार ने कहा कि वो मजदूरी करने के लिए घर से निकला हुआ था.




Chhattisgarh News, Child fell in a well while playing, Two and a half year old innocent died by drowning
Korba: कुएं में डूबकर एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. ढाई साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया. कुएं में झांकने के दौरान वो उसमें गिर गया और हादसा हो गया. घटना कोरबा जिले के राताखार में कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया. बच्चे के पिता लक्ष्मण सिदार ने कहा कि वो मजदूरी करने के लिए घर से निकला हुआ था.
वहीं उसकी पत्नी घर के कामकाज में लगी हुई थी. बच्चा आंगन में गेंद से खेल रहा था. इसी दौरान गेंद लुढ़कते हुए कुएं के पास चला गया था. बच्चा भी गेंद के पीछे-पीछे वहां पहुंच गया और कुएं में गिर गया. मां कौशल्या सिदार जब कमरे से बाहर निकली, तो बच्चा उसे कहीं नहीं दिखा. उसके दो और बच्चे खेलने के लिए बस्ती में गए हुए थे. ढाई साल का बच्चा अकेला ही घर के आंगन में खेल रहा था.
इधर मां को अंदेशा हुआ और दौड़कर वो कुएं के पास पहुंची. कुएं के अंदर बच्चे की बॉल तैरती हुई मिली. इधर मां ने तुरंत शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर मोहल्ले वाले वहां जमा हो गए. तुरंत कुएं में लोग उतरे, जहां बच्चे की लाश मिली. शव को कुएं से बाहर निकाला गया.