19 की मौत बड़ा हादसा : उफनती नदी में 19 लोग बहे….सड़क निर्माण में लगे 19 लोगों की मौत…रास्ते मे हुआ हादसा, मच गई चीख-पुकार... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी….
Arunachal Pradesh 19 killed in a big accident: 19 people were washed away in the overflowing river….19 people engaged in road construction died नयी दिल्ली 19 जुलाई 2022। नदी में डूबकर 19 मजदूरों की मौत हो गयी। घटना अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी की बतायी जा रही है। ये सभी मजदूर चीन सीमा के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे




Arunachal Pradesh 19 killed in a big accidend
नयी दिल्ली 19 जुलाई 2022। नदी में डूबकर 19 मजदूरों की मौत हो गयी। घटना अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी की बतायी जा रही है। ये सभी मजदूर चीन सीमा के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे। ईद के मौके पर जब सवारी नहीं मिली तो बड़ी संख्या में मजदूर पैदल ही घर की ओर निकल पड़े। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही ये हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक अभी एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 18 लापता बताए जा रहे। उनकी भी मौत की आशंका है।जानकारी के मुताबिक मृतक में अधिकांश मजदूर हैं, जो चीन बार्डर के पास सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। ये सभी असम जाना चाहते थे, पहले इन सभी ठेकेदार से घर जाने के लिए छुट्टी मांगी, लेकिन जब इन्हें छुट्टी नहीं दी गयी तो ये सभी पैदल ही असम अपने घरों के लिए निकल गये।(Arunachal Pradesh 19 killed in a big accidend )
घर जाने के रास्ते में ही ये हादसा उन मजदूरों के साथ घटा है। जानकारी मिली है कि सभी BRO द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए अरूणाचल लाये गये थे। सभी त्योहार मनाने के लिए असम जाना चाह रहे थे। पैदल चलने के दौरान ये मजदूर अरूणाचल के कुरूंग कुमे जिले के जंगलों में खो गये थे। अभी तक एक शव बरामद हुए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मजदूरों की मौत हो गयी है। आज एक और टीम मौके पर भेजी जायेगी।हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि कुमी नदी में ये मजदूर आखिर डूबे कैसे। क्या वो नदी पार कर रहे थे या फिर किसी अन्य वजह से हादसे का शिकार हो गये हैं। इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है। जानकारी है कि सभी मजदूरों को एक सप्ताह से पता नहीं चल रहा था, जिसके बाद उनकी खोजबीन की गयी तो हादसे की जाकनारी आयी।(Arunachal Pradesh 19 killed in a big accidend )