Tanmay Rescue Live: बोरवेल में 35 फीट नीचे फंसा बच्चा, रेस्क्यू कार्य लगातार जारी, मासूम पर टपक रहा पानी, रेस्क्यू में अड़चनें, CM कर रहे मॉनिटरिंग, तन्मय को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी.....
6-Year-old Child Fell in Borewell, Rescue Operation Live Update, Tanmay Borewell Rescue Live Update: बोरवेल में 6 साल का बच्चा गिर गया. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. कलेक्टर-एसपी सतत मॉनिटरिंग कर रहे है. बोरवेल में पानी की वजह से बच्चे को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.




6-Year-old Child Fell in Borewell, Rescue Operation Live Update
Tanmay Borewell Rescue Live Update: बोरवेल में 6 साल का बच्चा गिर गया. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तन्मय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. कलेक्टर-एसपी सतत मॉनिटरिंग कर रहे है. बोरवेल में पानी की वजह से बच्चे को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम मांडवी में बोरवेल में 6 वर्षीय तन्मय गिर गया. कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं एसपी सिमाला प्रसाद रेस्क्यू कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तन्मय के बचाव के लिए रात भर से रेस्क्यू चल रहा है. प्रशासन, पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं. बोरवेल के समानांतर सुरंग खुदाई का कार्य जारी है. बोरवेल में कैमरा डालकर बालक की हरकत पर नजर रखी जा रही है. साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी है. बच्चा 35 फीट गहराई पर फंसा हुआ है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है.मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है. मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं. नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला एवं डीआईजी जगत सिंह राजपूत भी ग्राम मांडवी में मौका स्थल पर पहुँचे हैं. बोरवेल के समानांतर 2 पोकलेन एवं एक जेसीबी मशीन की सहायता से सुरंग बनाई जा रही है.