CM भूपेश ने खाया मशहूर पान VIDEO: मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे फेमस पान सेंटर, लिया पान का स्वाद, देखें वीडियो....

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel tasted paan after reaching the famous paan center गरियाबंद. मुख्यमंत्री ने फेमस पान सेंटर पहुंचकर पान का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का स्वाद लिया। ज्ञात है कि कल जीवन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीवन लाल देवांगन की पान दुकान में बैठकर जीवन लाल देवांगन और उनके परिवार से आत्मीय बातचीत की। 

CM भूपेश ने खाया मशहूर पान VIDEO: मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे फेमस पान सेंटर, लिया पान का स्वाद, देखें वीडियो....
CM भूपेश ने खाया मशहूर पान VIDEO: मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे फेमस पान सेंटर, लिया पान का स्वाद, देखें वीडियो....

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel tasted paan after reaching the famous paan center

 

गरियाबंद. मुख्यमंत्री ने फेमस पान सेंटर पहुंचकर पान का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के फेमस पान सेंटर में अचानक रुके और पान का स्वाद लिया। ज्ञात है कि कल जीवन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पान सेंटर आने का न्योता दिया था। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीवन लाल देवांगन की पान दुकान में बैठकर जीवन लाल देवांगन और उनके परिवार से आत्मीय बातचीत की। 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए। जब इस तरफ आना होता तो जरूर आपके यहाँ पान खाता था। जीवन लाल देवांगन विभिन्न प्रकार के पान बनाकर लोगों को खिलाते हैं। उनकी इस विशिष्ट शैली के कारण वे अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबन्द से महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बलौदा के लिए रवाना हुए। देखें वीडियो......