पुलिस कप्तान पहुचे थाना पण्डरिया लगाये "जन चौपाल" •जन दर्शन में लोगो की समस्याओ का किया गया "त्वरित निराकरण" पुलिस कप्तान द्वारा किया गया कोटवारो के सम्मान बच्चो को शिक्षा से जोडने का अभिनव पहल "बचपन बचाओ बच्चे पढाओ "




कवर्धा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ0 लाल उमेंद सिंह द्वारा आज दिनांक 18/02/2022 को पण्डरिया अनुविभाग अंतर्गत थाना पण्डरिया पहुचकर ग्रामीणो को अपने समस्याओ के निराकण के लिए जिला मुख्यालय न जाना पडे ग्रामीणो का अपने आस-पास सरल व सुलभ सुविधा मिले, पुलिस से जनता का मधुर संबंध बनाने पण्डरिया थाना परिसर पहुचकर "जन दर्शन" लगाकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनकर मौके पर ही त्वरित निराकरण करने पुलिस अनुविभागीय पण्डरिया नरेन्द्र वेंताल थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव,थाना पाण्डातराई निरीक्षक सुशील मलिक ,थाना प्रभारी कुकदुर निरी0 मुकेश सोम
, थाना प्रभारी कुण्डा निरी0 बी0पी0 तिवारी, चौकी प्रभारी दामापुर सउनि0 रघुवंश पाटिल को ग्रामीणो को स्थानीय स्तर पर ही सरल सुलभ सुविधा उपलब्ध कराके त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया गया, साथ ही पुलिस के अभिन्न अंग ग्राम कोटवारो का सम्मान समारोह आयोजित कर ग्राम कोटवारो का श्रीफल भेंट कर प्रत्येक ग्राम कोटवार को सम्मान देने उन्हे उनके नाम व उनके ग्राम का नाम सहित नेम प्लेट व स्टेशनरी भेंट कर सम्मानित किया गया तथा ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उन्हे शिक्षा से जोडने "बचपन बचाओ बच्चे पढाओ" अभियान की शुरूआत कर उपस्थित 26 बच्चो को स्कूल ड्रेस, स्कूल बेग,कापी,पुस्तक,पेंशिल,ड्राइंग बुक, कंपास व अन्य शिक्षण सामाग्री भेंट कर स्कूल चले हम की दिशा में बच्चो को स्कूल जाने अच्छी शिक्षा प्राप्त करने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला कबीरधाम चाईल्ड लाईन प्रभारी स्थानीय पत्रकार ,गणमान्य नागरिको की उपस्थित रही। पुलिस के द्वारा जिले में चलाये जा रहे इस अभिनव पहल का स्वागत किया गया।