8 की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... दो डबल डेकर बसों में जोरदार भिड़ंत... मौके पर ही 8 यात्रियों की मौत... 35 से अधिक घायल... बसों के उड़े परखच्चे....
Road Accident, collision between two double-decker buses, 8 passengers died on the spot, more than 35 injured UP Purvanchal Expressway Road Accident News: यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. दो बसों के बीच टक्कर में 8 यात्रियों की मौत हो गई है. 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गये है. डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसों के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं. हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है. दोनों ही बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं. जिन यात्रियों को चोटें आई. उनका प्राथमिक उपचार कराया गया.




Road Accident, collision between two double-decker buses, 8 passengers died on the spot, more than 35 injured
UP Purvanchal Expressway Road Accident News: यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. दो बसों के बीच टक्कर में 8 यात्रियों की मौत हो गई है. 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गये है. डबल डेकर बस को दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसों के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल हैं. हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है. दोनों ही बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं. जिन यात्रियों को चोटें आई. उनका प्राथमिक उपचार कराया गया.
करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 36 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर करीब आधे घंटे बाद पहुंची एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदर गढ़ भिजवाया. यहां 8 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33), शिवधारी (42) जिला मधुबनी बिहार, चितनारायण (75) कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार व कमलेश कुमार (23) धीमा, थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार की पहचान पुलिस ने की है.
ज्योति कुमारी (12) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, संजू (9) निवासी हरिहरपुर मधुबनी बिहार, अर्जुन पासवान (40) कटरा थाना महेशी मोतिहारी बिहार, मदन मुखिया (31) निवासी परसौनी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी, सुकाव (41) निवासी गंज रुधौली कमतौरा बिहार, सद्दाम (18) मधुबनी बिहार, श्याम (35) व शुभम (20) निवासी जनकपुरी रोड सीतामढ़ी बिहार, सविता देवी (45) निवासी जनवासा कटरा मुजफ्फरपुर बिहार, इरशाद (26) निवासी खुटौना मधुबनी बिहार, सनी कुमार (32) कटरा मोतिहारी बिहार, श्रवण कुमार (28) व विशाल (8) निवासी सीतामढ़ी बिहार समेत तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दोनों बसें बिहार से दिल्ली ही जा रही थीं, जिनके नंबर यूपी 17 एटी 1353 और यूपी 81 डीटी 1580 हैं. तभी यूपीडा की कैंटीन के सामने पहली डबल डेकर के ड्राइवर ने बस पार्किंग में न खड़ी करके हाईवे के किनारे ही खड़ी कर दी. जिसके चलते पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ी. बस में सवार यात्री यूपीडा की कैंटीन में चाय नाश्ता कर रहे थे. वहीं कुछ यात्री नाश्ता करने के बाद बस में सवार होकर अपनी अपनी सीटों पर बैठे हुए थे.