कबड्डी प्लेयर का मर्डर: क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... पुलिस ने बताया हत्या का ये कारण....

Kabaddi Player Murder Mumbai Crime, Vimal Raj Nadar Murder in Dharavi: कबड्डी खिलाड़ी की मामूली बात पर हत्या कर दी गयी. मुंबई के धारावी इलाके (Dharavi Crime News) में 26 वर्षीय मृतक कबड्डी खिलाड़ी विमलराज नाडार (Vimal Raj Nadar) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है. कबड्डी प्लेयर विमलराज नादर की क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपी मलेश चितकांडी शनिवार तड़के तीन बजे अपने दोस्त के साथ विमलराज के घर के पास बैठा था. 

कबड्डी प्लेयर का मर्डर: क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... पुलिस ने बताया हत्या का ये कारण....
कबड्डी प्लेयर का मर्डर: क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट... पुलिस ने बताया हत्या का ये कारण....

Kabaddi Player Murder

 

Mumbai Crime, Vimal Raj Nadar Murder in Dharavi: कबड्डी खिलाड़ी की मामूली बात पर हत्या कर दी गयी. मुंबई के धारावी इलाके (Dharavi Crime News) में 26 वर्षीय मृतक कबड्डी खिलाड़ी विमलराज नाडार (Vimal Raj Nadar) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है. कबड्डी प्लेयर विमलराज नादर की क्रिकेट स्टंप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपी मलेश चितकांडी शनिवार तड़के तीन बजे अपने दोस्त के साथ विमलराज के घर के पास बैठा था. 

 

इस दौरान दोनों जोर-जोर से बात कर रहे थे. इससे सोए विमलराज के नीद में खलल पड़ रही थी. नींद में खलल पड़ने से भड़का विमलराज गुस्से में घर से बाहर आया और आरोपियों पर चिल्लाने लगा. उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई. हल्ला मचने के बाद लोग वहां आए और दोनों पक्षों को शांत कराया. आरोपी मलेश वहां से चले गया. फिर वह क्रिकेट स्टंप लेकर लौटा और विमलराज के सिर पर पीछे मारा और फरार हो गया. अचानक हुए इस हमले के बाद विमलराज फर्श पर गिर गया. 

 

वह काफी देर तक वहीं पड़ा. जब स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. इस मामले में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. विमलराज की हत्या के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

 

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें अस्पताल द्वारा इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और अपराधी की तलाश शुरू की गयी." इस बीच जब आरोपी के घर पुलिस टीम पहुंची तो उसके भाई ने दावा किया कि वह काम पर गया है. लेकिन जब हमने घर की तलाशी ली, तो हमें वहीँ मिला." कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.