CG:एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में छात्र संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा... एलॅन्स पब्लिक स्कूल में छात्र संघ का गठन.. बच्चों ने नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधि छात्रों को मतपत्र (बैलट पेपर) के माध्यम से मतदान देकर सुखद अनुभूति किएसाथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारी का ऐहसास हुआ ...पढिए पूरा खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा=उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान में वर्णित अधिकारों एवं कर्तव्यों के अनुरूप बच्चों में बाल्यकाल से ही राजनीति एवं उसकी समझ पैदा करने के उद्देश्य से आम चुनाव की भांति प्रथम बार विद्यालय के बच्चों ने नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधि छात्रों को मतपत्र (बैलट पेपर) के माध्यम से मतदान देकर सुखद अनुभूति किए। साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारी का ऐहसास हुआ। जो भविष्य में उन्हें सुयोग्य नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।
*प्राचार्य ड़ॉ सत्यजीत होता ने कहा कि “इन छात्र सैनिकां में छिपी प्रतिभा को निखारकर परिवार ,समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराना एवं विश्व पटल में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने हेतु तैयार करना, छात्र संगठन का मुख्य उद्देश्य है। स्कूल स्तर में नेतृत्व का पाना छोटी बात नहीं, वहीं शपथ लेना भी छोटी बात नहीं जिसको निभाना बहुत कठिन है।
* अनुशासन और चरित्र गठन सर्वप्रथम खुद पर लागू करें, तभी दूसरों से उम्मीद करेंगे। *जीवन में भेदभाव बहुत बुरी आदत है। अपनी लाईन को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए न कि दूसरे की लाईन को मिटाकर अपनी लाईन को बड़ा करने की आदत न पालें। अब पहले जैसी स्थिति नहीं है कि शैक्षिक सुविधाओं के लिए भटकना पड़े, वह अब आपके पास एक ऊंगली में उपलब्ध है। अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगली बारी मेरी है, यह सभी कार्यभार मैं भी संभाल सकता हूँ।”
*इसके पूर्व 6 और 7 जुलाई को इच्छुक प्रतिनिधियों ने इच्छित पद हेतु नामंकन फार्म भरे। जिसे चुनाव समिति के सदस्यों के द्वारा जॉच पड़ताल कर सूची तैयार किया गया । जिसके पश्चात 13 एवं 14 जुलाई तक नाम वापसी हेतु समय दिया गया। पुनः उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया, फिर चुनावी दंगल का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों ने मतदाता विद्यार्थियां से मनुहार करते हुए उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने हेतु लुभावने वादे कर रिझाने का पूरजोर कोशिश किए। मतदान दिवस गुरूवार 21 जुलाई के एक दिन पूर्व आचार संहिता के तहत उम्मीदवारों को शांत रहने की हिदायत दी गई। अंततोगत्व 21 जुलाई को कक्षा पहलीं से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए हर्षित मन से मतदान किए।
*उक्त चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में टी. श्रीनिवास राव, के.के मोहंती, एस राना, संदीप कुमार, राहुल सोलंकी, अरूण पाल, एस. ठाकुर, पी. नागमणी, अमिना खातुन का योगदान सराहनीय रहा ।
छात्र संगठन के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न दायित्वों के लिए सीधे आम चुनाव के द्वारा चयनित एवं नियुक्त विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने पद एंव कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलवाई।
छात्र सैनिकों को मिले नेतृत्व का कार्यभार इस प्रकार है -
*हेड ब्वाय - मनमीत सिंह राजपाल (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*हेड गर्ल - गिनी ठाकुर (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*वाइस हेड ब्वाय - सामंत निषाद (कक्षा-11वीं वाणिज्य समुह)
*वाइस हेड गर्ल - भावना कोटराने (कक्षा-11वीं विज्ञान समुह)
*छात्रसंघ अध्यक्ष बालक - सार्थक शर्मा(कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*छात्रसंघ अध्यक्ष बालिका - जीया सलुजा (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*संयुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष बालिका - नुपुर राघव (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*छात्रसंघ सचिव बालक - अर्नव शर्मा (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*छात्रसंघ सचिव बालिका - समीक्षा गौतम (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*अनुशासन सचिव बालक - श्लोक शुक्ला (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*अनुशासन सचिव बालिका - माही शर्मा (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*छात्र प्रशासक बालक - आर्यन बघेल (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*छात्र प्रशासक बालिका - फाल्गुनी कचलामे (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*खेल कैप्टन बालक - हेमराज नाग (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*खेल कैप्टन बालिका - जागृति कुमेटी (कक्षा-12वीं कला समुह)
*खेल उप कप्तान बालक - अरूण कुमार परते (कक्षा-11वीं विज्ञान समुह)
*खेल उप कप्तान बालिका - अंकिता कंवर (कक्षा-12वीं कला समुह)
*सांस्कृतिक सचिव बालक - सानु ध्रुव (कक्षा-12वीं वाणिज्य समुह)
*सांस्कृतिक सचिव बालिका - साक्षी परिहार (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*मेस सचिव बालक - रूद्र गोस्वामी (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*मेस सचिव बालिका - आंचल कंवर (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*स्वागत सचिव बालक - निखिल कौशल (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*स्वागत सचिव बालिका - तेजस्वनी वैदय् (कक्षा-12वीं विज्ञान समुह)
*इन नियुक्त छात्र पदाधिकारियों को अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनिल शर्मा , एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।