मौत का LIVE VIDEO : स्कूटर पर लदे पटाखों में भयंकर विस्फोट….पटाखे लेकर घर जा रहे बाप-बेटे की जलकर चंद सेकंड में मौत,3 की हालत गंभीर……दिल-दहला देने वाला विडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह….. देखे VIDEO कैसे हुई मौत………

मौत का LIVE VIDEO : स्कूटर पर लदे पटाखों में भयंकर विस्फोट….पटाखे लेकर घर जा रहे बाप-बेटे की जलकर चंद सेकंड में मौत,3 की हालत गंभीर……दिल-दहला देने वाला विडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह….. देखे VIDEO कैसे हुई मौत………

हैदराबाद: देशभर में लोगों ने दीप जला कर और पटाखे फोड़ कर दीपावली का त्योहार मनाया. हालांकि, इस दौरान देशभर से अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं. ओडिशा में पटाखा विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है.

वहीं, पुडुचेरी में पटाखा विस्फोट की घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यहां एक व्यक्ति अपने सात वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर पटाखों की दो बोरी लेकर जा रहा था. इस दौरान पटाखों में विस्फोट होने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

सीसीटीवी फुटेज में कलैनासन स्कूटर पर सवार दिखाई दे रहा हैं, जबकि उनका बेटा प्रदीप स्कूटर के आगे की तरफ रखे पटाखों के बंडल पर बैठा है। वीडियो में इसके बाद तेज रफ्तार स्कूटर में विस्फोट होता दिख रहा है, जिससे लड़के और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

स्कूटर में पटाखों की वजह से हुए विस्फोट में एक लॉरी और दो अन्य बाइक को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद विल्लुपुरम जिले के डीआईजी पांडियन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।