7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात,सैलरी में बढ़कर आएंगे 27000 रुपये, इस तारीख को बढ़कर मिलेगा DA…
7th Pay Commission: मोदी सरकार जल्द सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार नवरात्रि यानी सितंबर के आखिरी हफ्ते में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 4 फीसदी बढ़ा सकती है 7th pay commission: Government employees will get big gifts, salary will increase by Rs 27000, DA will be increased on this date.




7th pay commission: Government employees will get big gift
7th Pay Commission: मोदी सरकार जल्द सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार नवरात्रि यानी सितंबर के आखिरी हफ्ते में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 4 फीसदी बढ़ा सकती है। ऐसा होने पर डीए 38 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को 1 अक्टूबर से बढ़ा महंगाई भत्ता मिल वेतन में मिल सकता है। 38 फीसदी डीए होने पर सैलरी 27,312 रुपये तक बढ़ जाएगी। साथ ही जुलाई से डीए का एरियर भी मिल सकता है।(7th pay commission: Government employees will get big gift)
सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का नवरात्रि में कर सकती है। AICPI-IW जिस आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है, उसके भी आंकड़ें आ गए हैं। AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के पहली छमाही के आंकड़ें आ गए हैं। इसमें 0.2 फीसदी की तेजी आई और ये 129.2 अंकों के स्तर पर पहुंच चुका है। यही कारण है कि त्योहारों से पहले DA बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। सरकार के DA बढ़ाने से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।
कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 21,622 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 34 प्रतिशत डीए के हिसाब से 19,346 रुपये मिल रहे हैं। 4 फीसदी DA बढ़ने से सैलरी में 2,276 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 27,312 रुपये बढ़ जाएंगे।(7th pay commission: Government employees will get big gift)